बिहार

हसनपुर के अवैध बस स्टैंड से लाखों की अवैध वसूली करते हैं दबंग

Share now

अमित कुमार यादव, हसनपुर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के बेहतर कानून व्यवस्था के दावों की पोल हसनपुर के दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग खोल रहे हैं. यहां के हसनपुर बाजार स्थित अवैध बस स्टैंड से और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग वाहन चालकों से प्रतिमाह लाखों रुपए की अवैध वसूली कर सरकार को चूना लगा रहे हैं| इसका खुलासा तब हुआ जब सामाजिक कार्यकर्ता गंगा प्रसाद विद्यार्थी ने सूचना के अधिकार के तहत लोक सूचना अधिकारी से हसनपुर बाजार की बस स्टैंड के संबंध में सूचना मांगी|


आरटीआई के तहत मिली जानकारी में बताया गया है कि हसनपुर बाजार में परिवहन विभाग की ओर से कोई भी स्वीकृत बस स्टैंड नहीं बनाया गया है और ना ही कभी बस स्टैंड के संबंध में कोई निविदा या टेंडर निकाला गया| गंगा प्रसाद विद्यार्थी ने बताया कि हसनपुर बाजार में कोई निर्धारित बस स्टैंड तो नहीं बनाया गया है लेकिन यहां पर सड़क पर ही बसें और टेंपो सवारी और लेने के लिए खड़े होते हैं| कुछ दबंग किस्म के लोग आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों का सहारा लेकर बस चालकों और ऑटो चालकों से अवैध रूप से वसूली करते हैं| जो पैसे नहीं देता उसे वाहन नहीं चलाने दिया जाता है और ना ही सवारियां भरने दी जाती हैं|

यहां लगभग डेढ़ सौ से 200 के बीच ऑटो चालक प्रतिदिन ऑटो लेकर आते हैं और सवारियां ढोते हैं| वह ऑटो चालकों को रंगदारी के रूप में 30 रुपए गुंडा टैक्स के अदा करने पड़ते हैं| वहीं, बस चालकों से एक चक्कर के 20 से ₹30 वसूले जाते हैं| यहां लगभग प्रतिदिन 35 से 40 बसें चलती हैं और एक बस दिन भर में लगभग 4 से 5 चक्कर लगाती है| इसके अलावा कुछ लंबी दूरी की बसें भी चलती हैं लेकिन बिना गुंडा टैक्स अदा किए कोई भी बसों का संचालन नहीं कर सकता| बस स्टैंड से यह अवैध वसूली पिछले काफी समय से लगातार की जा रही है लेकिन इसके खिलाफ ना तो जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाना मुनासिब समझा और न ही पुलिस ने ही कोई कार्यवाही की| गंगा प्रसाद कहते हैं कि यह लोग खुद को बस स्टैंड का ठेकेदार बताते हैं और वाहन खड़ा करने की एवज में वसूली करते हैं| दिलचस्प बात यह है कि जब विभाग की ओर से कोई ठेका दिया ही नहीं गया तो यह आपराधिक प्रवृत्ति के लोग ठेकेदार कैसे बन गए? आखिर पुलिस और प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं करता? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के दावों को यह लोग सरेआम चुनौती दे रहे हैं इसके बावजूद पुलिस खामोश बैठी हुई है| गरीब ऑटो चालकों और बस चालकों की मेहनत की कमाई यह लोग डरा-धमकाकर वसूल रहे हैं| बिंदा प्रसाद विद्यार्थी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से या से गुंडा तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *