दिल्ली

केजरीवाल का आंदोलन : मटिया महल से आम आदमी की फौज लेकर पहुंचे शकील मलिक और नईम मलिक

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की बेरुखी के खिलाफ रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे| उनके समर्थन में मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के को-अॉर्डिनेटर शकील मलिक और कोषाध्यक्ष नईम मलिक सैकड़ों की तादाद में पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ केजरीवाल के आंदोलन को समर्थन देने मंडी हाउस मैट्रो स्टेशन पहुंचे|

बता दें कि नईम मलिक और शकील मलिक पहले दिन से ही अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आंदोलन पर डटे हुए हैं| लगभग एक सप्ताह पहले अरविंद केजरीवाल पहले दिन उपराज्यपाल कार्यालय पर अपने तीन मंत्रियों के साथ ऱातभर धरना देते रहे थे उसी रात शकील और नईम मलिक अपने साथियों के साथ रात भर उपराज्यपाल के कार्यालय के बाहर धरना देते रहे. आज जब अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने का फैसला लिया तो नईम मलिक और शकील मलिक मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों के साथ मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पहुंचे और आंदोलन में शामिल हुए|
नईम मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आंदोलन पूरी तरह जायज है| उन्होंने कहा कि लगभग 1 सप्ताह से अरविंद केजरीवाल उप-राज्यपाल के कार्यालय में उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन LG के पास केजरीवाल से मिलने का वक्त ही नहीं है| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर उपराज्यपाल दिल्ली की जनता के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं| उन्होंने कहा कि अगर राशन की स्टेप टू डोर डिलीवरी होगी तो इसका फायदा आम आदमी को होगा| दिल्ली सरकार की इस योजना से राशन की कालाबाजारी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी जो एक ऐतिहासिक फैसला और अन्य पार्टियों के लिए मिसाल होगा| इसके बावजूद उपराज्यपाल उस फाइल पर हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं|

उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से भी अधिक समय से आईएएस अधिकारियों की हड़ताल चल रही है जिसके कारण कामकाज ठप पड़ा हुआ है लेकिन उपराज्यपाल को इससे कोई मतलब नहीं| प्रधानमंत्री सिर्फ इसलिए दिल्ली की जनता के काम करने में लगे हुए हैं कि कहीं इसका क्रेडिट केजरीवाल को सरकार को न मिल जाए| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूल गए हैं कि दिल्ली की जनता अंधी और बहरी नहीं है वह सब कुछ देख रही है, सब कुछ सुन रही है और सब कुछ समझती रही है| आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को इसका जवाब जनता खुद-ब-खुद दे देगी|
उन्होंने कहा कि मटिया महल विधानसभा क्षेत्र की जनता पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल के आंदोलन के साथ है और आगे भी केजरीवाल के समर्थन में आंदोलन जारी रखेंगे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *