नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
अब पासपोर्ट के लिए घर बैठे ही आवेदन किया जा सकता है. इसके लिये मंत्रालय की ओर से एक मोबाइल एप सुविधा शुरू की गई है. साथ ही देश के हर लोकसभा क्षेत्र में एक पासपोर्ट केंद्र खोला जायेगा. यह बातें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट दिवस पर कहीं.
सुषमा स्वराज ने कहा कि डाक विभाग से इसके लिए सहायता ली गई है ताकि देश के सभी लोगों तक पासपोर्ट पहुंचे। पहले और दूसरे चरण में 251 केंद्रों की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि 48 साल में 77 पासपोर्ट केंद्र थे और 48 महीने में 307 केंद्र काम कर रहे हैं. आने वाले समय में देश का एक भी लोकसभा क्षेत्र ऐसा नहीं होगा जहां पासपोर्ट सेवा केंद्र ना हो.
उन्होंने कहा कि पहले अनाथालय से पासपोर्ट बनाने में दिक्कत आती थी कि बच्चे की डेट ऑफ बर्थ की और माता पिता की उसको सरल किया गया।
संन्यासी के सामने दिक्कत थी पर अब संन्यास लेने के बाद गुरु की अनुशंसा पर पासपोर्ट दिया गया. तलाक शुदा महिलाओं की समस्या को दूर किया गया। पासपोर्ट में पूर्व पति का नाम नही मंगा जाएगा.
सिंगल मां और पिता को पासपोर्ट लेने की समस्या दूर की। m एप लांच की है। पूरे हिंदुस्तान में कहीं से भी एप्लाई कर सकते हैं. पुलिस वेरीफेकेशन वहीं होगा जहां आपका पता होगा।
आज से आप अपने फ़ोन से भी अप्लाई कर सकते हैं. ये एक यात्रा है जो कदम दर कदम आगे चल रही है.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प के 23 दिन बाद अब यहां हालात ठीक हो रहे हैं। सेना ने बुधवार को बताया, ‘पेट्रोलिंग पॉइंट 15 से दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट गई हैं। चीन की सेना करीब दो किमी पीछे हटी है।’ उधर, हॉट स्प्रिंग और गोगरा इलाके में […]
नीरज सिसौदिया, बदायूं (उप्र) बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूल प्रबंधक द्वारा अपने ही विद्यालय में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक को कथित तौर पर व्हाट्सएप पर अश्लील तस्वीर भेजने और भद़दी टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला शिक्षक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी […]
हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 87,070 छात्र फेल हो गए हैं. 32,501 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है. आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने शुक्रवार रात 9 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. एक ओर जहां प्रदेश की मेरिट लिस्ट में […]