पंजाब

अज़ादी क्रन्तिकारी वीरों ने फांसी के फंदे पर चढ़ कर ली है इसको बरक़रार रखना युवा पीढ़ी का कर्तव्य : किशनलाल शर्मा

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

आज जालंधर में जन जाग्रति मंच की विशाल बैठक किशनपुरा श्री गुरु रविदास रोड बाबा बालकनाथ मंदिर जिसकी अध्यक्षता बलदेव राज वर्मा ने की बैठक का शुभारम्भ देश भक्ति का गीत प्रणाम है उना वीरा न जीने देश ते शीश कटाये गए कर किया.

इस अवसर पर मंच के चेयरमैन किशनलाल शर्मा ने बैठ में उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की देश को अज़ादी क्रन्तिकारी वीरों ने फांसी के फंदे पर चढ़ कर ली है इसको बरक़रार रखना युवा पीढ़ी का कर्तव्य है और उन्होंने कहा की आज समाज में फ़ैल रही सामाजिक बुराइयां नशाखोरी भरस्टाचार इनको ख़तम तभी किया जा सकता है जब हम त्याग की भावना से कार्य करेंगे इस अवसर पर मंच के महा सचिव अजमेर सिंह बदल ने बतया की मंच पिछले 20 वर्षो से सामाजिक व् धार्मिक आयोजन कर रहा है और कहा की 15 अगस्त के कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग अलग जिमेदारी निर्धारित कर दी गयी है और कहा की 15 अगस्त शाम को श्री गुरु रविदास रोड में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमे देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे व् जरूरतमंद लोगो को कम्बल सिलाई मशीन ट्राईसाइकल बांटे जायेंगे. इस अवसर पर चरणजीत सिंह चन्नी रणवीर सिंह अंन्हा डॉक् विनीत शर्मा अश्वनी कुमार तेजिंदर सिंह तेजा संजय झा चंदरमोहन झा बावा वर्मा जगदीश कोंडल राजिंदर कुमार गुर्देब सिंह देबी रमेश सोनी संदीप तोमर कमल ग्रोवर हन्नी दादर राजनाथ चन्दन भनोट कुलदीप तिवाड़ी अमन शर्मा केशव शर्मा राकेश गुप्ता अशोक कुमार रवि थापर अमृतपाल सिंह सग्गू दिलीप मुरघई जसपाल सिंह प्रकश सिंह दर्शन लाल गुरजीत सिंह निक्कू जसविंदर सिंह नवप्रीत सिंह अरुण कुमार मणि मंजीत सैनी मनु छाबड़ा कारन कुमार रजत कुमार लवप्रीत सिंह थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *