देश

लेजी मंकी में हुक्का बार का भंडाफोड़, वेब मीडिया क्लब के स्टिंग ऑपरेशन में कैमरे में कैद हुए लड़के और लड़कियां

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

पंजाब सरकार के नशा मुक्ति अभियान की खुलेआम जालंधर में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं| शहर में खुलेआम अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार तंदुरुस्त पंजाब मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं| इसका खुलासा वेब मीडिया क्लब के 10 पत्रकारों की टीम ने ऑपरेशन हुक्का के तहत किया।
शहर की स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के कुछ अभिभावकों ने हमें सूचना दी थी कि शहर के कई जगहों पर चल रहे हुक्का बारों में हमारे बच्चों की जिंदगी नशे में तबाह हो रही है| सूचना मिलने के बाद वेब मीडिया क्लब ने 10 वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम बनाई और ऑपरेशन हुक्का का आगाज किया| इस ऑपरेशन के तहत सबसे पहले चुनमुन मॉल की बेसमेंट में स्थित लेजी मंकी बार में छापेमारी की गई।
बेसमेंट में शराब और बियर के साथ ही हुक्का भी परोसा जा रहा था| एक हुक्का की कीमत ₹500 रखी गई है| यहां कॉलेज के स्टूडेंट से लेकर बुजुर्ग तक हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि सिर्फ लड़के ही नहीं लड़कियां भी हुक्का गुडगु़ड़ाने में पीछे नहीं थीं| शराब और शबाब के साथ हुक्के की मस्ती में चूर युवा और उड़ता पंजाब की गवाही दे रहे थे| बताया जाता है कि अवैध कारोबार को पुलिस का पूरी तरह से संरक्षण है|
वेब मीडिया क्लब की टीम ने पूरे काले कारोबार को कैमरे में कैद कर लिया| हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस को यह काला कारोबार नजर नहीं आता|

लड़कियां भी पी रही थीं हुक्का, पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम को झटका, देखें स्टिंग ऑपरेशन की लाइव वीडियो
https://youtu.be/G1FDpGtCQGI

नशे के नाम पर सिर्फ सियासत की जाती है लेकिन नशा मुक्ति के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है| पुलिस की नजरों से आखिर यह अवैध हुक्का बार कैसे बच गया? क्या पुलिस को इस काले कारोबार की सूचना नहीं थी? अगर नहीं थी तो फिर नशा रोकने के लिए जालंधर पुलिस क्या कर रही है? अगर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना नहीं थी तो फिर इस बीट पर काम कर रहे सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल एसएचओ डीसीपी और अधिकारी क्या कर रहे हैं? और अगर पुलिस को जानकारी थी तो फिर इस कारोबार को बंद क्यों नहीं किया गया? क्या शहर में सिर्फ मैं ही मंत्री में ही यह काला कारोबार चल रहा है या फिर और जगह भी उनका बाद चलाए जा रहे हैं? इसका खुलासा हम जल्द ही करेंगे? शहर में कहां-कहां चल रहा है यह काला काला कारोबार और पुलिस क्यों नहीं कर रही है इसके खिलाफ कार्रवाई? आपके इन सभी सवालों का जवाब जल्द ही मिलेगा| जानने के लिए पढ़ते रहें ऑपरेशन हुक्का बंद।

ये मीडिया हाउस थे स्टिंग ऑपरेशन में शामिल
डेली संवाद- महाबीर सेठ, इंडिया टाइम 24 – नीरज सिसौदिया, पीएलएन न्यूज़,सुदर्शन न्यूज – अमन बग्गा, हॉट न्यूज़ इंडिया – भारती, इंडिया न्यूज़ सेंटर – रजनीश शर्मा, इंडिया न्यूज़ – शिंदर पाल सिंह चाहल और अमरजीत सिंह, रोजाना पोस्ट – अनिल वर्मा, पंजाब एक्सप्रेस – जसपाल कैंथ, पंजाब ई न्यूज़ – पवन धूपर ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *