देश

बालिका गृह कांड के विरोध में नारी बचाओ पदयात्रा का आगाज

Share now

एजाज अंसारी, मधुबनी 

बासोपट्टी बालिका गृहकांड के विरोध में जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बासोपट्टी से पटना तक के लिये नारी बचाओ पद यात्रा की शुरुआत की.राम जानकी महाविद्यालय बासोपट्टी में जाप सुप्रीमो व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बलात्कारी, नेता और अधिकारियों के कुकर्मों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष शुरू किया गया है.

आज बासोपट्टी से शुरू होकर बिहार के सभी जिले के मार्ग से पद यात्रा गुजरेगी और 13 तारीख को पटना पहुंचेगा.नारी एवं महिलाओ के अधिकार एवं सम्मान के लिये सीबीआई जांच होनी चाहिए.10 सूत्री मांग को लेकर जाप कार्यक्रताओं के द्वारा आंदोलन शुरू हो चुकी है.बिहार के कई आईएएस अधिकारी ब्रजेश ठाकुर और मनीषा दयाल मुजफ्फरपुर के महापाप में शामिल दिख रहे है.सभी साक्ष्य को मिटाने के लिए करवाई में देरी हो रही है.बिहार के कई चर्चित चेहरे का खुलासा होने के बाद भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी फैसले में विलंब कर रहे है .अब आम जनता जाग चुकी है.चंगुल में फंसे बेटियों को जाप ही न्याय दिला सकती है.इसके लिए जनसहयोग की अपील भी किया गया.सरकार से उच्चस्तरीय टीम गठित कर जांच में दोषी पाये जाने वालों पर करवाई की मांग किया.बालिका गृह के कई बालिकाओ के साथ यौन शोषण करना काफी शर्मनाक है.श्री यादव ने कहा की आज की बेटियां बालिका गृह में भी सुरक्षित नही है.मधुबनी से पटना तक पद यात्रा के माध्यम से 10 मुददो पर जवाब मांगी जायेगी.मुजफ्फरपुर में सांसद के काफिले पर हमले मामले में एक साजिश का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि मुज्जफरपुर में रास्ते मे आने के क्रम में मारपीट,गाली गलौज एवं जान से मारने का कोशिश किया गया है.मुझे किसी आम जनता से कोई शिकायत नही है और न ही बदला लेने की भावना है लेकिन माफियाओं के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगी.

मुझे किसी जाति समाज को कोई शिकायत नही है लेकिन जात-पात का नाम लेकर प्रताड़ित किया गया.जो बहुत ही शर्मनाक है.मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ताओं के द्वारा संघर्ष किया जायेगा.आज स्कूली बच्चों, बालिका गृह के लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना बढ़ रही है.आमलोगों से अपील किया गया कि नाबालिक लड़का लड़कियों को मोबाइल से परहेज करना चाहिए. आज पड़ोसी,रिस्तेदार,शिक्षक से भी बेटियो को भय है.पद यात्रा के पहले दिन कलुआही में खाने के बाद थोड़ी देर विश्राम किया जायेगा.उसके बाद कार्यक्रताओं के नेतृव्य में पूरे बिहार में पद यात्रा निकाली जायेगी. सांसद ने ब्रजेश ठाकुर एवं मनीषा दयाल पर काफी देर तक जमकर बरसे.बासोपट्टी में मंच पर पहुँचते ही सांसद श्री यादव करीब 20 मिनट तक खूब रोये.सांसद ने कहा कि किसानों की आवाज,नारियों की आवाज को बंद करना,गरीबों की आवाज को नहीं सुनना सरकार की आदत बन गयी है.करीब एक घंटे तक सांसद ने सभा को सम्बोधित कर माफियाओ एवं बलात्कारियो के विरुद्ध हमला किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव ने किया.मौके पर छात्र परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया राज,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नेता सह गायक कुँज बिहारी मिश्र,प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, विजय दास, सुनील कुमार आर्य,रवि रंजन कुमार सहित अन्य ने भाग लिया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *