नीरज सिसौदिया, जालंधर
आज गांव समराय में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के प्रचार के लिए परगट सिंह, अमरजीत समरा व पार्षद जगदीश राम समराय गांव समराय पहुंचे.

वार्ड नंबर 78 के पार्षद जगदीश समराय और स्टेज पर बैठे पूर्व कैबिनेट मंत्री व चेयरमैन मार्कफेड सरदार अमरजीत सिंह समरा व उनके साथ केंट हलके के विधायक सरदार परगट सिंह, अतुल चड्ढा यूथ कांग्रेस नेता और गांव के सरपंच, पंच और गांव के सपोर्टर और वोटर, कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला परिषद चुनाव लड़ रहे बाबा राजेंदर सिंह जौहल और समराय ब्लॉक समिति का चुनाव लड़ रही अनीता रानी बेबी ने चुनाव प्रचार किया. उन्होंने बेबी व जौहल को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने की अपील भी की.





