जालंधर : नार्थ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 3 के संजय गांधी नगर में युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान एंव युवा नेता सुशील तिवारी के घर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। राम भक्त गिरजा शंकर मिश्रा ने प्रवचन करते हुए कहा कि लंका पहुंचने के लिए सागर पार करने के लिए पूरी सेना सागर के किनारे खड़ी थी। भगवान राम तीन दिन तक सागर किनारे बैठक कर अराधना कर रास्ता मांग रहे थे। सागर पर अराधना का कोई असर नही हुआ तो भगवान क्रोधित हो उठे। उन्होंने लक्ष्मण से अपना धनुष बाण मंगवाया। एक अग्नि बाण संधान किया तो सागर में अग्नि की लपटें उठी। सागर में जीव जंतु विचलित हो उठे। हालात को देखते हुए सागर देवता एक ब्राह्मण के रूप में प्रगट हुए और भगवान श्री राम से क्षमा याचना की। तभी भगवान राम ने कहा कि भय बिन होय न प्रीत। इस दौरान श्री हनुमान व भगवान के भजनों से मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए। इस मौके पर चालीसा, श्री हनुमानष्टक, श्री बजरंग बाण का सामूहिक पाठ किया गया। इसके उपरांत कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। श्री हनुमान व माता की पंचदीप महाआरती कर भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर सुंदरकांड पाठ करने वाले श्री बाला जी चौकी सभा के सभी सदस्यों के सम्मनित किया । इस मौके पर सतीश तिवारी ,युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान एंव युवा नेता सुशील तिवारी ,बड्डू ,गिरजा शंकर मिश्रा, राजकुमार शुक्ला ,सुरेश शुक्ला ,मयाशंकर शुक्ला ,मोहित शुक्ला ,अजित शुक्ला ,कन्हैयालाल ,श्रवण ,विजय तिवारी , अजय , रमापति शुक्ला ,राजन तिवारी ,प्रमोद तिवारी ,पप्पू पांडेय ,पवन पांडेय ,योगेश शुक्ला ,बब्बू आदि मौजूद थे।

भगवान राम क्रोधित हुए तो सागर देव ने की क्षमा याचना : गिरजा शंकर मिश्रा




