पंजाब

अब जनता के सामने आ जायेगा टिवाना और लखबीर सिंह जैसे निगम अधिकारियों का सच…

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

नगर निगम में तैनात बिल्डिंग इंस्पेक्टर रूपिंदर टिवाना और एटीपी लखबीर सिंह जैसे अधिकारियों का सच अब जनता के सामने आने से कोई नहीं रोक पाएगा. ये अधिकारी भ्रष्ट हैं या नहीं यह साफ हो जायेगा. ये आलीशान जिंदगी गुजार रहे हैं या नहीं यह भी साफ हो जायेगा. यह सब तभी संभव हो पाएगा जब विजिलेंस इनकी संपत्ति की निष्पक्ष जांच करेगी. इसकी मांग समाजसेवक किशनलाल शर्मा ने विजिलेंस के डीजीपी से की है.

आज नगर निगम के बिल्डिंग विभाग,तहबाजारी विभाग,बी एंड आर विभाग,विज्ञापन विभाग मे चरम सीमा पर चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब पुलिस के विजिलेंस विभाग के डीजीपी के नाम एसएसपी विजिलेंस जालंधर दलजिंदर सिंह ढिल्लो को रजनी शर्मा के साथ पंजाब पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा,महामंत्री अशोक सरीन, जसवीर बग्गा,अशवनी अटवाल के साथ सौंपा।इस अवसर पर रजनी शर्मा ने विजिलेंस एसएसपी को बताया कि नगर निगम अधिकारी जनता को पहले बिल्डिंग गिराने के नाम से डरा पैसे लेकर बाद मे अवैध निर्माण करवाने का खेल खेलकर जनता को लूट और सरकार से धोखाधड़ी कर सिर्फ अपने जेबे गर्म कर रहे है।नगर निगम के गलत अधिकारियों की भृष्ट नीतियों की बदौलत हर रोज़ नगर निगम पर कर्जा और निगम अधिकारियों के बैंक बैलेंस व प्रॉपर्टी बढ़ती जा रही है।रजनी ने कहा जनता का खून चूस रिशवत लेने वाले अधिकारियों की टीम पर भृष्टाचार के मामले दर्ज हो।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा भृष्ट अधिकारी एवं भृष्ट नेताओ के खेल मे जनता पिस रही है क्योंकि जब रक्षक ही भक्षक बनकर कार्य करेंगे तो जुल्म बढेगा ही इसलिए बहुत जल्द नगर निगम के अधिकारी द्वारा महिला के साथ अत्याचार करने,भ्र्ष्टाचार करने के खिलाफ बहुत जल्द महिलायों को साथ लेकर कांग्रेस सरकार के आम जनता पर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ जागो यात्राएं निकाली जाएगी जिससे जनता को भृष्ट अधिकारियों को सरक्षण देने वाले नेताओ एवं अधिकारियोंं के बारे जानकारी मिलेगी।इस अवसर पर एसएसपी विजिलेंस दलजिंदर सिंह ढिल्लो ने कहा आपकी इस शिकायत को पंजाब पुलिस के विजिलेंस प्रमुख के पैसा भेज दिया जाएगा और अगर आपके ध्यान मे भ्रष्टाचार का कोई मामला आता है तो जानकारी दे सीधा मेरे से संपर्क करे भृष्टाचार करने वाले अधिकारी को हम पकड़ेंगे।इस मौके पर नरेश विज,अशोक सरीन हिक्की,जसवीर बग्गा,अशवनी अटवाल,अजमेर सिंह बादल,हरदीप सिंह राजू,जसपाल सिंह,अमरीक सिंह बिरदी,गौरव राय,बंटी अटवाल,बावा वर्मा,दुष्यन्त वर्मा,राघव सहगल,राजू खन्ना,तजिंदर शर्मा,शिव दुग्गल,अवतार सिंह,शिंदर सिंह,हरमीत सिंह,
राकेश शर्मा,रजिंदर शर्मा,गुरदेव सिंह देबी,सुरजीत सिंह,अवतार सिंह,निक्कू सिंह,मोहित सोनी,रमेश सोनी,कुलदीप तिवाड़ी आदि भारी संख्या मे लोग हाज़िर थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *