जालंधर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत चंद्रशेखर आजाद जी का 87 वा बलिदान दिवस लाडो वाली रोड में मनाया गया इस अवसर पर सैकड़ों नौजवानों ने संकल्प लिया कि चंद्रशेखर आजाद जी के सपनों का भारत बनाने के लिए मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना होगा और इस अवसर पर भारत माता की जय वंदे मातरम पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए गए कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति का संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो भला हो जिसमे देश का वो काम तुम किए चलो आजाद सिंह जी ने गाकर किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे चंद्रशेखर आजाद जी के भतीजे सुजीत आजाद ने कहा जो शहीदों के स्वाभिमान को कायम रखते हुए मोदी जी ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की है वह क्रांतिवीर ही कर सकता है और कहा कि मोदी चंद्रशेखर आजाद की तरह निर्भीक निडर साहसी ईमानदार देशभक्त और कहा कि मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी जैसे युवाओं की आज देश को जरूरत है उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता उसका जीवन व्यर्थ है और कहा कि क्रांतिकारियों ने देश को आजाद कराने के लिए अपनी शहादतें दी हैं आजादी को बरकरार रखना हर युवा पीढ़ी का कर्तव्य है और कहा कि चंद्रशेखर आजाद महान क्रांतिकारी देश भक्त थे इस अवसर पर पंजाब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य अशोक गांधी शर्मा मंडल भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा जिला भाजपा सचिव उषा महंत आजाद सिंह कुलदीप तिवारी सरदार गुरजीत सिंह कमल ग्रोवर अमरीक सिंह विरदी हरदीप सिंह राजू विजेंद्र सिंह तेजा भाटिया केशव शर्मा परमजीत सिंह गुरदेव सिंह देवी हनी दादर जसपाल सिंह अमन शर्मा विमल शर्मा शंकर दत्त जोशी विकास पाराशर अमित राणा राष्ट्रीय सिख संगत से देवकीनंदन ठुकराल रवि बाबा हरदीप सिंह राजू शुभम सोनू मेहर सिंह राकेश कालिया सतीश पराशर अंकित कुमार अमित कुमार आदि थे.

मोदी चंद्रशेखर आजाद की तरह निर्भीक, निडर साहसी, ईमानदार देशभक्त : सुजीत आज़ाद




