नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी दिल्ली के मटियामहल विधानसभा के नेता मोहम्मद नईम मलिक के साहबज़ादे मोहम्मद तमीम की सगाई मलिक बैंक्वेट हाल में बहुत ही धूमधाम से हुई। जिसमें दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन और सीलमपुर के विधायक हाजी इशराक़ खान समेत दिल्ली के बहुत सारे लोगो ने शिरकत कर मोहम्मद नईम को मुबारकबाद दी।
इस प्रोग्राम में मलिक बिरादरी के सरपरस्त लोगो ने भी शिरकत की जिसमें शौकत अली, बरकत अली, हाजी इस्लाम अली, हाजी कमरुदीन, हाजी गुलजार, हाजी रियाजुद्दीन, हाजी मेहराजुद्दीन, हाजी हफ़ीज़, हाजी यामीन, अब्दुस सलाम, हाजी सलीम, बब्बू मलिक, आसिफ़, याक़ूब, जमील अहमद, डॉ ज़ुबैर अब्दुल्लाह, असगर अली, शाहनवाज़, शमशुद्दीन मलिक, हाजी ज़फरुदीन, अब्दुल वहीद, फय्याज,अलाउद्दीन, हाजी सईद, हाजी हारून, महताब अली, उस्मान, हाजी साबिर और बहुत सारे लोगो ने शिरकत कर मुबारकबाद पेश की।
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की तरफ़ से सह प्रभारी शकील मलिक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शहज़ाद हाशमी और दिल्ली स्टेट हज कमेटी के मेम्बर नसरूदीन सैफी साहब ने भी शिरकत की।
सभी मोअजिज हज़रात ने मोहम्मद नईम मलिक और उनके साहबज़ादे मोहम्मद तमीम को मुबारक़बाद पेश की।