हरियाणा

हड़ताल के कारण कर्मचारियों की रोकी गई प्रमोशन को लेकर किया प्रदर्शन

Share now

सोहना, संजय राघव
हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सरकार द्वारा की गई सख्त कार्रवाई से नाराज कर्मचारियों ने कस्बे के डिवीजन कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन किया lकर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की की कन्वेंशन संख्या 151 के तहत मजदूर व कर्मचारी वर्ग का हड़ताल करना अधिकार है lसरकार कर्मचारियों के खिलाफ दमनकारी नीति अपना रही है वहीं उन्होंने निगम में नई भर्तियों पर कच्चे कर्मचारियों को हटाए जाने को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया lगौरतलब है कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सरकार ने सख्ती अपनाई है उन कर्मचारियों की प्रमोशन एसीपी वेतन बढ़ोतरी व रिटायरमेंट लाभों पर रोक लगा दी थी.

https://youtu.be/g-ysT0sqJtU
हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के तत्वाधान कस्बे के डिवीजन कार्यालय पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया कर्मचारी नेताओं ने बताया कि राज्य सरकार ने हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के प्रमोशन एसीपी वेतन बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है जो कि कर्मचारियों के खिलाफ एक दमनकारी नीति हैl कर्मचारी नेताओं ने बताया कि इन हड़ताल और आंदोलन आंदोलन के कारण कभी भी कर्मचारियों की प्रमोशन नहीं रुकी कर्मचारी लगातार 25 वर्षों से हड़ताल करते आ रहे हैं lवहीं उन्होंने बताया कि निगम में नई भर्तियां की जा रही है लेकिन कच्चे कर्मचारियों को हटाया जा रहा है उन्होंने मांग की गई इन कच्चे कर्मचारियों को खाली पड़े सामान पदों पर समायोजित किया जाएl वहीं निगम के कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों निगम के बीच के ठेकेदारों को हटाया जाए ताकि सीधा लाभ कर्मचारियों को मिल सके l अतिथि अध्यापकों की तरह कच्चे कर्मचारियों को एक समान वेतन वेतन वेतन वेतन दिया जाए इन मांगों को लेकर कर्मचारियों ने डिवीजन कार्यालय पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही सरकार को एक ज्ञापन भी दिया l इस मौके पर कर्मचारी नेता बिजेंदर फोगाट ,रामवीर शर्मा उमेश खटाना रामलाल शर्मा आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *