हरियाणा

एक दर्जन लोगों ने मंगल नगर के नाले की दीवार तोड़ी

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना नगरपरिषद् विभाग द्वारा लाखों रूपए की लागत से बनाए जा रहे नाले की दिवार तोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है| उक्त दिवार को करीब एक दर्जन लोगों ने रात्रि को जबरन तोड़ डाला है जिसके चलते नाले के निर्माण का कार्य अवरुद्ध होकर रह गया है| वहीं नगरपरिषद् प्रशासन दिवार तोड़ दिए जाने के भनक मिलने पर आरोपी लोगों के खिलाफ सोहना थाने में लिखित रूप में शिकायत दर्ज करा दी है किन्तु खबर लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो सका है| दिवार तोड़े जाने से हजारों रूपए नुकसान की संभावना है|


विदित है कि सोहना नगरपरिषद् विभाग द्वारा वार्ड नंबर-19 में स्थित मंगलनगर क्षेत्र में नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य तेजी से जारी है| उक्त नाले के निर्माण से पानी निकासी की समस्या हल होने की संभावना है किन्तु इसके विपरीत बीती रात करीब एक दर्जन लोगों ने नाले की दिवार को जबरन तोड़ डाला है| बुधवार को जब ठेकेदार को दिवार तोड़ने की जानकारी मिली तो उसने परिषद् अधिकारियों को मामले से अवगत कराया|

विभाग ने वार्ड नंबर-19 निवासी धर्मपाल नंबरदार, भोलू, त्रिलोक, लल्लू, श्यामलाल, कश्मीरी, नारायण, हरिओम, नैमी, योगेंद्र आदि के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत पुलिस को दे दी है| इसके अलावा विभाग ने नाला निर्माण कार्य के लिए पुलिस सहायता की गुहार भी की है| वहीं नगरपरिषद् कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार पोसवाल ने बताया कि नाले की दिवार तोड़े जाने की जानकारी मिलने पर आरोपी लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी गई है| दिवार टूटने से परिषद् विभाग को हजारों रूपए का नुकसान पहुँचा है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *