हरियाणा

शहर पर छाया गोवंशों का आंतक

Share now

कुरुक्षेत्र , ओहरी

कुछ महीने पहले शहर की तमाम गलियों सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण चलना भी मुश्किल था। आये दिन सड़कों पर एक्सीडेंट होते रहते थे। सरकार ने इस समस्या से निजात पाने के लिए कैथल रोड पर नंदीशाला का निर्माण करवाया और इन पशुओं को नंदीशाला में भेज कर शहर के लोगों को इस समस्या से निजात दिलवाई थी। पर अब अचानक दुबारा शहर की सड़कों पर इन पशुओं का आंतक दुबारा बड़ गया है। चाहे रेलवे रोड हो , पिपली रोड, के डी बी रोड , ढांड रोड , पेहोवा रोड या शहर की गलियां मोहल्ले हर तरफ ये पशु देखे जा सकते हैं और रात के समय अँधेरे में एक्सीडेंट और जनता की जान का कारण बनते हैं। कई बार बड़े वाहनों के नीचे आ कर ये पशु अपनी जान भी दे देते हैं और सरकार इन सब बातों से अनजान मूकदर्शक बन कर बैठी है। मृत गोवंशों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। कई बार ये गोवंश सड़क पर कई कई दिन पड़े रहते हैं और वाहन इन के ऊपर से गुजरते रहते हैं। कई शरारती तत्व इन के साथ मजाक में इन के पैर बाँध देते हैं और ठीक प्रकार से चल सकने में असमर्थता के कारण या तो ये दुर्घटना का कारण बनते हैं या खुद अपनी जान गवां देते हैं। काफी समय से दुबारा इन गोवंशों के शहर में आने के बाद भी नगर पालिका ने कोई सुध नहीं ली है और हर दिन दुर्घटनाओं को अंजाम दिए जा रहे हैं।


पिछले दिनों कुछ शरारती तत्वों ने एक गाये के बच्चे को बाँध कर थीम पार्क में फेंक दिए और कई दिन तक उस की सुध लेने वाला कोई नहीं था। एक दिन सब कुछ बच्चों को जो वहां खेलने आये थे उन्हें बदबू आई तो इस का पता चला। अगर प्रशासन समय रहते ना चेता और इस समस्या का कोई स्थाई हल ना निकला तो ये गोवंश खुद भी मरता रहेगा और लोगों की जान को भी जोखिम में डालता रहेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *