पंजाब

डीसीएम ने चलाया स्पेशल अभियान, सफाई ठेकेदार, पार्किंग ठेकेदार व बुकिंग ठेकेदार पर किया जुर्माना

Share now

जालंधर| फिरोजपुर रेल मंडल में आज मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमिताभ कुमार की अगुवाई में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया| इस दौरान कुल 66 मामले पकड़े गए और 36600 रुपए कुल जुर्माना वसूला गया| उनकी टीम में सीएमआई मलकीत सिंह, वीरेंदर कुमार और छह टीटीई शामिल थे|


p r i विक्रांत कुमार ने बताया कि चेकिंग टीम ने डीसीएम के साथ गाड़ी संख्या 15708, 12497/98 तथा होशियारपुर-जालंधर सवारी गाड़ी में विशेष अभियान चलाया| उन्होंने यात्रियों से वैध टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की|
डीसीएम ने जालंधर शहर रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया| डीसीएम ने उन्हें बताया कि बिना टिकट के यात्री पकड़ने पर उनका जुर्माना करें और उन्हें बताएं कि वह वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें| डीसीएम ने CBS, CPS और सीआरएस के साथ बैठक भी की| उनसे कहा कि अपने अधीनस्थों को बताएं कि वह यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा यात्रियों पर ओवर चार्जिंग ना करें| श्री कुमार ने जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया जिसमें स्टेशन की सफाई व्यवस्था भी सही नहीं पाई गई| इस पर उन्होंने सफाई ठेकेदार को जुर्माना किया|


उन्होंने जालंधर शहर रेलवे स्टेशन पर स्कूटर और साइकिल की पार्किंग की भी जांच की और यह पाया की पार्किंग ठेकेदार ओवर चार्जिंग कर रहे हैं| उन्होंने सभी यात्रियों को रिफंड करवाया और पार्किंग ठेकेदार पर भी जुर्माना किया| उन्होंने जालंधर सिटी में टिकट बुकिंग एजेंट ( jTbS ) काउंटर संख्या 63 का औचक निरीक्षण किया और पाया कि एजेंट भी यात्रियों से ओवर चार्जिंग कर रहे हैं| इस पर उन्होंने जेटीबीएस ठेकेदार पर भी जुर्माना किया|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *