हरियाणा

श्री राधे गोविंदा मन भजले हरि का प्यारा नाम है…

Share now

कुरुक्षेत्र, ओहरी

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति द्वारा गीता नगरी कुरूक्षेत्र में पहली बार 107वेंं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं रासलीला का आलौकिक विराट आयोजन को लेकर सोमवार सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। देवी-देवताओं की भव्य झांकियों से सुसज्जित यह कलश यात्रा ब्रह्मसरोवर से आरंभ होकर श्री जयराम विद्यापीठ, अर्जुन चौंक के रास्ते होते हुए पंजाबी धर्मशाला, दुखभंजन महादेव मंदिर, रेलवे रोड और गुरूद्वारा छटी पातशाही होते हुए आयोजन स्थल थीम पार्क में पहुुंची। यज्ञ प्रणेता 108 स्वामी श्री भरतदासाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में 501 कलशधारी महिलाऐं, 251 कन्याऐं और बड़ी संख्या में वेद पाठशाला के ब्रह्मचारी ध्वज लेकर चले। बैंड बाजों की मधुर धुन के मध्य कीर्तन करते हुए संत एवं ब्राह्मण समाज शामिल हुआ। मुकुल माधव गोविंद बोल, केशव माधव हरि-हरि बोल……, अपना हरि है हजार हाथ वाला……, श्री राधे गोविंदा मन भजले हरि का प्यारा नाम है…… इत्यादि भजनों से धर्मनगरी का वातावरण भक्तिमय बन गया। जगह-जगह इस कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। दुखभंजन महादेव मंदिर में दुखभंजन कॉलोनीवासियों और रेलवे रोड़ पर सेवा भारती हरियाणा द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान दिया गया। रास्ते में राजस्थान के यजमानों की संस्था राजस्थान मित्र मंडल द्वारा जल सेवा की गई। थीम पार्क पहुंचने पर हरियाणा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयभगवान शर्मा डी.डी. ने कलश यात्रा का स्वागत करके संतों का पूजन किया। पुरूषोत्तम मास के पवित्र अवसर पर यह दिव्य अनुष्ठान 29 मई तक चलेगा। मंगलवार 22 मई को सुबह श्रीविष्णुसहस्त्रनामस्त्रोत पाठ, पूजन एवं श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तदुपरांत अरणी मंथन द्वारा अग्रि प्रज्जवलित करके महायज्ञ आरंभ होगा व सायं 5: 30 बजे महाआरती संपन्न होगी। बुधवार 23 मई को प्रात: 9 से 10 बजे श्रीमद्भागवत कथा के शोभा यात्रा ब्रह्मसरोवर से आरंभ होकर अर्जुन चौंक, श्री कृष्ण संग्रहालय एवं गीता धाम से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी और विशिष्ट अतिथियों द्वारा कथा का दीप प्रज्जवलन होगा। वृंदावन धाम के भागवताचार्य पंडित जुगल किशोर शास्त्री 29 मई तक प्रतिदिन सुबह 9:30 से 12:30 और दोपहर 3 से सायं 5:30 बजे तक दोनो सत्रों में भागवत प्रवचन करेंगे। इसी श्रृंखला में सायं 7:30 से रात्रि 10:30 बजे तक प्रतिदिन श्रीवृंदावन रासलीला संस्थान से डॉ.स्वामी देवकीनंदन शर्मा की टीम श्रीकृष्ण रासलीला के मनोरम दृश्य प्रस्तुत करेगें। कलश यात्रा में षडदर्शन साधु समाज हरियाणा के अध्यक्ष महंत बंसी पुरी, महासचिव महंत ईश्वर दास कैथल, कार्यालय सचिव महंत अरविंद दास, भागवताचार्य जुगल किशोर शास्त्री, संत देवीशरण दास, स्वामी हरिओम दास परिव्राजक, संत राजेंद्र सिंह, महंत बुद्ध सिंह, महंत तरण दास पिहोवा, महंत विशालमणिदास, महंत प्रेमदास अमीन, संत वासुदेवानंद पिपली, महंत रामभज दास, प्रकाश गिरि, पंचकुंड महायज्ञ के यजमान मेड़ता सिटि राजस्थान से दामोदर लाल गट्टानी, श्री गंगा नगर से रवि गोल्यान, मुम्बई से जगदीश चंद्र काबरा, संगरिया राजस्थान से ओम प्रकाश जालान, नागपुर से हितेश भाई, सोमनाथ कक्कड़ एडवोकेट, दीनानाथ शर्मा रायपुर (छतीसगढ़), प्रेम नारायण अवस्थी, विजय अत्री, राकेश शर्मा, कमल भारद्वाज, मोहन लाल नागरथ, के.सी.रंगा, प्रेम अनेजा सहित व्यवस्था में शामिल सभी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *