हरियाणा

निट कुरूक्षेत्र में मनाया गया आतंकवादी विरोधी दिवस

Share now

कुरूक्षेत्र, ओहरी

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (निट) कुरूक्षेत्र में सोमवार को आतंकवादी विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. रतना दहिया ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इसके पश्चात ‘आतंकवाद मानवजाति के लिए एक खतरा’ विषय पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें प्रो. सतहंस, डीन(छात्र-कल्याण), डा. पी.सी. तिवारी (प्रो. इंचार्ज हिन्दी भाषा समिति व नैतिक शिक्षा), प्रो. सरस्वती सेतिया, डा. गौरव सैनी, इंजी. कुलविन्दर सिहं समेत कुछ छात्र-छात्राओं विशेषकर चन्द्र विजय कुमार, रवि, विजय, मनीष व मोनिका ने भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों ने आतंकवाद व उससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार सांझा किए।

कार्यक्रम के अगले चरण में डा. दीक्षित गर्ग (प्रो. इंचार्ज टैक्निकल सोसाइटी) ने भी उग्रवाद, आतंकवाद व उसे जुड़ी हिंसा तथा उसके दुष्परिणामों इत्यादि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इनसे होने वाले नुक्सानों को कम करने हेतु कुछ सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रो. पी.सी. तिवारी ने ‘आतंकवाद एवं हिंसामुक्त समाज एक स्वपन अथवा हकीकत’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने आतंकवाद की समस्या व उसके मूल कारण व संभावित निदानों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कुछ आतंकवादी घटनाओं विशेषकर वल्र्ड टे्रड सैन्टर, पेंटागन, मुम्बई तथा लाहौर हमलों इत्यादि का विस्तार से उल्लेख किया। इसके अलावा उन्होंने पोटा एक्ट द्वारा आतंकवादी गतिविधियों को रोकने व उनके दुष्परिणामों को कम करने के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके पश्चात प्रो. सतहंस ने बताया कि शाम 6 बजे एक साईकिल रैली व वालीबॉल मैच का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी क्लबों की अध्यक्ष प्रो. ज्योति ओहरी ने सभी प्रतिभागियों व आयोजकों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. सुरजीत आंगरा, डा. रूपांक्षी बत्तरा, डा. महेश पाल, डा. टी. रमेश, डा. शिवम, खेल अधिकारी शाहबुद्दीन व पल्लवी राय सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *