पंजाब

शहीद भगत सिंह यूथ क्लब का लक्ष्य युवा पीढ़ी को धर्म के रास्ते पर लाकर सामाजिक बुराइयों को खत्म करना है : जसबीर बग्गा

Share now

जालंधर : शहीद भगत सिंह यूथ क्लब लंबा पिंड की ओर से सूर्या एंक्लेव गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू में कबड्डी टूर्नामेंट कराया गया टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया जिस में 6 टीमें नौजवानों की और चार टीमें बुजुर्गों की ने भाग लिया. इस अवसर पर शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान जसवीर सिंह बग्गा ने बताया कि शहीदों को समर्पित यह कबड्डी टूर्नामेंट हर साल करवाया जाता है और कहा कि आज पंजाब की जवानी को बचाने के लिए ऐसे कबड्डी टूर्नामेंट ओं की जरूरत है ताकि युवा पीढ़ी सामाजिक बुराइयों से बची रहे.

उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह यूथ क्लब का एक ही लक्ष्य है. युवा पीढ़ी धर्म के रास्ते पर चलकर समाजिक बुराइयों को खत्म के लिए आगे आए. इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब की धरती क्रांतिकारी वीरो की धरती है और बड़े शर्म की बात है आज जो पंजाब जहां से फौज के लिए नौजवान निकलते थे हर खेल के मैदान में नौजवान निकलते थे और आज पंजाब का युवा नशे की दलदल में फंसा जा रहा है यह एक चिंता का विषय है और उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं को चाहिए कि ऐसे आयोजन समय-समय पर कर कर युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में जाने से बचाया जाए और कहा कि पंजाब में जो राजनेता नशा मुक्ति की बातें करते हैं मात्र भाषण ही देते हैं ऐसी संस्थाएं ही नशा मुक्त पंजाब बना सकती हैं और उन्होंने कहा कि भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसे-जैसे क्रांतिकारी वीरो का सपनों का भारत बनाने के लिए युवाओं को खेलों में मैदान में जाना होगा और क्रांतिकारियों के सपने साकार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज ऐसी संस्थाएं कार्य कर रही है वह बधाई की पात्र हैं और शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान और पूरी टीम को बधाई दी. इस अवसर पर मनी बिरला दीपक शर्मा हर जीवन रोबिन तलवार सोनी लोहारिया शेरा लोहारिया जसवंत सिंह हिम्मत बावा गुरप्रीत सिंह गोपी विक्रमजीत सिंह गुरप्रीत सिंह गोरा मनदीप सैनी मनदीप सिंह मोनू एनडी पवार सोनू जज हरजिंदर सिंह राजा वीर सिंह राजा गोपीचंद विश्व प्रीत सिंह गुरमीत सिंह औलख अजमेर सिंह बादल परमजीत सिंह मनीष शर्मा और भी अधिक संख्या में मानव जवान मौजूद थे और शहीद भगत सिंह यूथ क्लब की ओर से विजेता टीम को ₹61000 और उपविजेता टीम को ₹ 51 हजार रुपए दिए गए कबड्डी क्लब विजेता टीम कबड्डी क्लब मेहंदी वालों टीम ने जीता दूसरा इनाम कबड्डी क्लब नकोदर नकोदर रहे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *