रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 04011/04012 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास हजरत निजामुद्दीन अनारक्षितस्पेशल और 04917/04918 सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल रेलगाडि़यां निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है :-
04011/04012 हज़रत निजामुद्दीन-ब्यास-हज़रत निजामुद्दीन अनाक्षितस्पेशल (2 फेरे )
रेलगाड़ी संख्या 04011 हज़रत निजामुद्दीन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल दिनांक 28.03.2019 (1 फेरा) को सांय 07.50 बजे हज़रत निजामुद्दीन से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04.50 बजे ब्यास पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04012 ब्यास-हज़रतनिजामुद्दीन अनारक्षित स्पेशल दिनांक 31.03.2019 (1 फेरा) को सांय 07.50 बजे ब्यास से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04.20 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी।
सत्रह जनरल द्वितीय श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में नई दिल्ली और सब्जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
04917/04918 सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुरअनाक्षित स्पेशल ( 02 फेरे )
रेलगाड़ी संख्या 04917 सहारनपुर-ब्यास अनारक्षित स्पेशल दिनांक 29.03.2019 को रात्रि 08.50 बजे सहारनपुर से प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.00 बजे ब्यास पहुँचेगी (1 फेरा) । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04918 ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल दिनांक 31.03.2019 को सांय 04.30 बजे ब्यास से प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.10 बजे सहारनपुर पहुँचेगी (1 फेरा) ।
अठारह जनरल द्वितीय श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी सह सामान और ब्रेकवेन डिब्बोंवाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में जगाधरी, जगाधरी कारखाना और अम्बाला छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को काम के दौरान मरने वाले सीवर मैन के परिजनों के पास अंतिम संस्कार की भी पैसे नहीं है| उसका बेटा अस्पताल में पड़ी लाश के सामने बिलख रहा है और अंतिम संस्कार के पैसे जुटाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है लेकिन स्वच्छ भारत […]
नीरज सिसौदिया त्रिपुरा में भगवा ब्रिगेड की जीत ने जहां कांग्रेस हाईकमान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं वहीं पंजाब में लगातार पार्टी की शान बढ़ाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। गत दिवस त्रिपुरा मेघालय और नागालैंड के चुनावी नतीजों ने भाजपा को जश्न मनाने की एक और वजह दे दी […]
आपने चोरों के बारे में चेहरे को ढंक कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की कहानी सुनी होगी. लेकिन महाराष्ट्र में सतारा के फलटण इलाके में चोरों ने पीपीई किट जैसी चीज पहनकर चोरी की. चोर एक सोने-चांदी के गहने की दुकान में पहुंचे और चोरी के काम को अंजाम देने के लिए पीपीई […]