हरियाणा

दक्षिण भारत में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा : सचिन पायलट

Share now

सोहना, संजय राघव
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार आई है उन में अब तक 18हजार करोड रुपए किसानों का कर्जा माफ किया गया है वही आने वाले समय में 30हजार करोड रुपए 25 करोड़ लोगों में बांटे जाएंगे lउन्होंने कहा कि राफेल एक जवलंत मुदा है सरकारके आने पर इसकी जांच कराई जाएगी lराजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोहना के समीपवर्ती गांव दमदमा में आयोजित जन सम्मेलन में लोगों को संबोधित कर रहे थे.

इस अवसर पर सचिन पायलट ने कहा कि जिन तीन राज्यों राज्यों में छत्तीसगढ़ ,राजस्थान, मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीती है वहां से अधिक से अधिक से सीट कांग्रेस की होंगी वहीं बीजेपी दक्षिण में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगीl उन्होंने कहा कि 23 को कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा किसानो के करजा माफ किए जाने के सवाल पर कहा कि अब तक 18 हजार करोड रुपए किसानों के माफ किए जा चुके हैं जो कि सहकारिता व भूमि विकास बैंकों में आते हैं उनका करजा माफ किया जा चुका है वही जो कमर्शियल बैंक हैं वह भारत सरकार के अंडर में आते हैं आचार संहिता के बाद उन सभी से बात करके किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा lइस मौके पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार 25 करोड लोगों को 3लाख करोड ल का फायदा पहुंचाएगी जबकि बीजेपी सरकार ने 3लाख करोड 10 लोगों को दे दिए हैं वहीं उन्होंने कहा कि अली बजरंगबली पर चर्चा नहीं होनी चाहिए होनी चाहिए lराहुल द्वारा राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मांगी माफी को लेकर को लेकर माफी को लेकर को लेकर मांगी माफी को लेकर को लेकर माफी को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल ने एक जनसभा में सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे दिया था जिसका उन्होंने माफीनामा किया है लेकिन राफेल एक जवलंत मुद्दा है इस ज्वलंत मुद्दे में भ्रष्टाचार सरकार आने पर इसकी जाँच होगी
इस मौके पर सचिन पायलट ने गुडगांव लोकसभा कांग्रेस के प्रत्याशी कांग्रेस के प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव के लिए वोट मांगे ने कहा कि उन्हें वह संसद में बनाकर भेजें पीछे उनके हम खड़े हुए हैं.

गुडगांवा लोकसभा के प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव ने कहा कि सत्ता में आने के बाद वह दम दमा की पुरानी मांग बंधवाड़ी तक का रास्ते का निर्माण व दमदमा झील में पानी का इंतजाम करवाएंगे वही गुडगांव में यूनिवर्सिटी खोली जाएगी इस मौके पर पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद सतवीर पहलवान सचिन राव जिनी पहलवान लीलू खटाना आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *