हरियाणा

प्रखंड बीस सूत्री बैठक सम्पन्न, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल/ नावाडीह

नावाडीह प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक सम्पन्न हुई। बीस सूत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह की अध्यक्षता में चली बैठक में गत बैठक में उठाए गए  मामले पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर सदस्यों ने नराजगी जतायी। सासंद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो ने पिलपिलो व पलामू पंचायत के बीच गोदोनाला के समीप गार्डवाल निर्माण की बात रखी जिसमें बीडीओ शंकराचार्य समाद ने तुरन्त कनीय  अभियंता को आदेश कर दिया गया।वहीं सदस्य फारुक अंंसारी ने उज्जवला योजना में गैस एजेंसी द्वारा प्रति लाभुक से 200/-रू लेने की बात कही साथ ही प्रखंड मुख्यालय पशु चिकित्सक पदस्थापित होने के बावजूद पिछले 15 वर्षों से नावाडीह मे नहीं रहने का आरोप लगाया।वहीं बीस सूत्री उपाध्यक्ष गोबिंद महतो ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संविदा पर शिक्षक बहाली में राशि  लेनदेन का आरोप लागाया।साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छडदानी वितरण सभी पंचायतों समयानुसार किया जाय।वहीं बीस सूत्री बैठक में बिजली व वन  विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहने पर  नाराजगी  जाहिर की।वहीं सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार नै नावाडीह अंचल में रीविजन सर्वे की जानकारी देते हुए कहा कि अधिग्रहित क्षेत्र को छोडकर सभी प्रकार भूमि का प्रमाण व  दखल के आधार पर  भू स्वामी को सरकार की ओर से नया खतियान बनाया, जिसके लेकर क्षेत्र में कार्य जारी है। मौके पर  सीओ छुटेश्वर दास, एम ओ निर्मल सिंह, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार, एई आर एन मेहता, बीईईओ बी पी मोदी, चिकित्सा  प्रभारी डां.कामेश्वर महतो,विधायक प्रतिनिधि जयलाल महतो,सांसद प्रतिनिधि दशरथ महतो,तारकेशवर महतो,,जेएस एस बिरेन्द्र विश्वकर्मा, बीटीएम बिनोद जसवाल,बीपीओ मोहित कुमार सहित कई सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *