हरियाणा

हुंडई आई-10 ग्रांड गाड़ी सहित 2 शातिर तस्कर गिरफ्तार, 22 लाख की चरस बरामद 

Share now

रमेश तंवर, कैथल
नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम तहत उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा 2 शातिर स्मगलर गिरफ्तार किए गये है। नैशनल हाईवे-65 पर नरवाना से कैथल की तरफ आ रहे दोनों आरोपियों के कब्जा में हुंडई आई-10 ग्रांट गाडी में लगभग 22 लाख रुपये मुल्य की 19 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की गई है। दोनों आरोपी व्यापक पुछताछ उपरांत को 25 अप्रैल को न्यायालय में पेश कर दिए गये, जहां से उनको अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीआईए-1 परिसर में बुधवार को आयोजित प्रैस वार्ता दौरान क्राईंम ब्रांच प्रथम प्रभारी इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार पुलिस नशा तस्करों पर निरंतर पैनी नजर रखे हुए। इस प्रकार के धंधे में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए 24 अप्रैल की रात सहायक उपनिरिक्षक बलराज सिंह, सुभाष चंद, तिलकराज, राजेंद्र सिंह, कूष्ण कुमार, एचसी राजेश कुमार, विक्रम सिंह, शुभकर्ण, व दर्शन सिंह की टीम सरकारी गाड़ी पर सांयकालीन गश्त दौरान कलायत बस अड्डा के नजदीक मौजूद थी। पुलिस सहयोगी सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली, कि चरस बेचने का धंधा करने वाले कुछ तस्कर हुंडई आई-10 ग्रांड गाडी द्वारा नरवाना की तरफ से कैथल क्षेत्र में चरस स्पलाई करने के लिए आने वाले है। पुलिस द्वारा सजगता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए शिमला गांव के नजदीक नाकाबंदी करते हुए हल्के वाहनों की जांच शुरु की गई। कुछ समय बाद नरवाना साईड से आई एक गाडी को टार्च की रोशनी से संकेत देकर रुकने का इशारा दिया गया, तो चालक द्वारा बैक गीयर लगाकर वापिस भागने के प्रयास दौरान गाड़ी बंद हो गई। पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए हुंडई आई-10 ग्रांट गाड़ी के चालक खुशीराम निवासी दनौदा खुर्द हाल निवासी भंम्भेवा थाना पिल्लूखेडा जिला जींद व पिछली सीट पर बैठे जयभगवान उर्फ धौलिया निवासी दनौदा खुर्द थाना सदर नरवाना जिला जींद को काबु कर लिया गया। नियमानुसार कार्रवाई दौरान पुलिस द्वारा मौका पर बुलाए गये डीएसपी एईसी रामकुमार के समक्ष ली गई तलाशी दौरान गाडी के पीछे वाली सीट पर रखे मुंह बंधे प्लास्टिक कट्टा से 19 किलो 500 ग्राम चरस/सुलफा बरामद हुआ, जिसका अनुमानित मूल्य 22 लाख रुपये आंका जा रहा है। दोनों आरोपियों की शारीरिक तलाशी दौरान उनके कब्जा से 2 मोबाईल फोन, 1260 रुपये नकदी व आरोपी खुशीराम का आधार कार्ड बरामद हुआ। थाना कलायत में मामला दर्ज दोनों आरोपियों को मौका पर पहुंचे सीआईए-1 पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक कुलविंद्र सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुछताछ दौरान आरोपियों ने कबूला कि यह कार उनके साथी कुलदीप निवासी बुढ़ाखेडा जिला हिसार की है, तथा वे तीनों मिलकर यह धंधा करते है, तथा कुलदीप गांव शिमला में पहले ही गाडी से उतर चुका था। वे सांझे पैसे एकत्र कर कुलदीप को दे देते है, जो कहीं से नशा खरीद कर लाता है, जिसको बेचकर मुनाफा आपस में बांट लेते है। बता दें कि आरोपी खुशीराम पर नरवाना जिला जींद व स्मैण जिला फतेहाबाद में हत्या शिर्षक के दो मामले अंकित है। आरोपी खुशीराम वर्ष 2014 दौरान माननीय अदालत से हासिल की गई बेल उपरांत बाहर आया था, जो अपने साथियों से मिलकर नशा तस्करी का धंधा करने लग गया था। दोनों तस्कर न्यायालय के आदेशानुसार 25 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये। सीआईए-1 पुलिस द्वारा तस्करी में लिप्त तीसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *