हरियाणा

पांच अप्रैल को होगा सोहना बार एसोसिएशन का चुनाव

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना बार एसोसिएशन का चुनाव 5 अप्रैल को होगा| जिसके लिए संभावित उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है| ऐसे उम्मीदवार वकीलों की सीटों व घरों पर पहुँचकर समर्थन जुटाने में लगे हैं| चुनाव करीब 300 से ज्यादा वकील मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे| बता दें कि उक्त बार का चुनाव गत वर्ष मार्च माह में संपन्न हुआ था| जिसमे राजकुमार अवाना प्रधान चुने गए थे|

https://youtu.be/RZyTvACBEHs

सोहना बार एसोसिएशन चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां शुरू होने लगी हैं| संभावित उम्मीदवार वकील मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगे हैं| उक्त चुनाव 5 अप्रैल को होगा| जिसमे 300 से ज्यादा वकील मत डालेंगे| जिसका कार्यकाल मात्र एक वर्ष होगा| हालाँकि अभी तक नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है| किन्तु चर्चा है कि प्रधान पद के लिए लखविंदर खटाना एडवोकेट, सुनील विकल एडवोकेट, देवदत शर्मा अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे| जबकि उपप्रधान पद के लिए देवराज खारी, उमेश भारती, राजकुमार सिसोदिया आदि के चुनाव लड़ने की सम्भावन है| वहीँ सचिव पद के लिए नवीन गर्ग एडवोकेट व राजकिशोर एडवोकेट द्वारा चुनाव लड़ने की चर्चाएँ चाल रही है| वहीँ चुनावों को लेकर कार्यक्रम तय कर दिया है| संभावित उम्मीदवार 18 व 19 मार्च को अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे| जबकि 20 मार्च को नामांकन पत्र की जाँच करके वापिस लिया जा सकेगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *