हरियाणा

लायंस क्लब ने कराया गरीब कन्याओं का विवाह, 31 वर-वधू दांपत्य सूत्र में बंधे

Share now

सोहना, संजय राघव
लायंस क्लब के जनपद अध्यक्ष लायन तेजपाल सिंह खिल्लन ने कहा है कि समाज को आगे बढ़ाने में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका अहम् होती है जो समाज संबंधी कार्य करके जरूरतमंद लोगों को सहारा बनते हैं| उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी संस्थाओं को आगे आने से समाज का उत्थान होता है| सरकार अकेले दम पर लोगों के कार्यों को नहीं कर सकती हैं| खिल्लन ने समाज को विकासशील बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने के लिए आह्वान किया है ताकि देश के विकास कार्यों को गति मिल सके| यह बात लायन तेजपाल खिल्लन ने कस्बे में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर लोगों के समक्ष कही| इस अवसर पर 31 वर-वधू दांपत्य सूत्र में बंधे|


कस्बे में रविवार को हर वर्ष की भांति इस साल भी लायंस क्लब सोहना टाउन द्वारा गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया| जिसमें 31 वर-वधू दांपत्य सूत्र में बंधे जिन्होंने जीवनभर एक साथ निभाने की कसमें खाई| समारोह में दर्जनों नेताओं ने समारोह में पहुँचकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया| उक्त कार्यक्रम कस्बे की राघव वाटिका में आयोजित किया गया था| क्लब द्वारा विवाह स्थल को भव्य तरीके से सजाय गया था जिसमें दोनों पक्षों के रिश्तेदार व अभिभावक मौजूद थे| क्लब द्वारा सभी दुल्हों की बारात निकाली गई जो राघव वाटिका से प्रारंभ होकर कस्बे के बाजारों क्रमशः बस स्टैंड मार्ग, लेबर चौक, नेहरू बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, फव्वारा चौक से गुजरती हुई पुनः विवाहस्थल पर जाकर समाप्त हुई| जहाँ पर वधूपक्ष की महिलाओं ने सभी दूल्हों की आरती उतारी| वहीं कार्यक्रम में पहुँचने पर सभी अतिथियों का क्लब सदस्यों ने बुक्के देकर स्वागत किया| कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप जलाकर की गई| कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने दुल्हनों को चुनरी उढ़ाकर आशीर्वाद दिया| सभी वर-वधू को वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा सात फेरे कराए गए| इस अवसर पर क्लब द्वारा सभी नवदंपत्ति को घरेलू सामान निःशुल्क प्रदान किया गया|

https://youtu.be/RZyTvACBEHs

लायंस क्लब प्रधान प्रवीन राघव, कांग्रेसी नेता रोहताश बेदी, भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू, इनेलो जिला प्रधान किशोर यादव, कांग्रेसी नेता प्रदीप खटाना, मार्किट कमेटी चैयरमैन दिनेश शर्मा आदि के अलावा सुरेश मदान डब्बू, सुरजीत अरोडा, आदर्श गुप्ता, राजकुमार गोयल, दीपक गर्ग, नवीन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, पवन गर्ग आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे|
ये बंधे दांपत्य सूत्र में
क्लब द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 31 शादियाँ संपन्न कराई गई| सभी शादियाँ वैदिक रीति रिवाज से संपन्न की गई| उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में अंजू संग जितेंद्र, आरती संग दीपक, अनीता संग रवि, आशा संग प्रमोद, चांदनी संग अजय, कल्पना संग जयवीर, ममता संग सुनील, पूजा संग कपिल, पूनम संग दीपक, वीणा संग संदीप सहित 31 युवक-युवतियाँ दांपत्य सूत्र में बंधे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *