हरियाणा

इनेलो के घर में संपत्ति व सत्ता के लिए मचा है घमासान : रणदीप सुरजेवाला

Share now

सोहना, संजय राघव
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इनेलो पार्टी में मचा घमासान संपत्ति व सत्ता के लिए हैl उन्होंनेकहां की अब मोदी सरकार व ख़टर सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैl जल्द ही प्रदेश की जनता उन्हें उखाड़ कर बाहर फेंक देगी उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दक्षिण हरियाणा के लिए बीजेपी सरकार एक बड़ा अभिशाप हैl कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सोहना के अनाज मंडी में आयोजित बदलाव रैली में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित कर रहे थे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बदलाव रैली से हरियाणा में खट्टर सरकार व केंद्र से मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है lउन्होंने इस मौके पर कहा कि बीजेपी सरकार दक्षिण हरियाणा के लिए एक बड़ा अभिशाप हैl बीजेपी ने यहां के लोगों को शिक्षा, रोजगार ,सिंचाई ,सम्मान व स्वाभिमान पर काफी चोट दी है lबीजेपी सरकार को दक्षिण हरियाणा ने करीब 11 विधायक दिए लेकिन खट्टर सरकार के चार साल पूरे होने के बाद एक भी विकास की किरण दक्षिण हरियाणा नजर नहीं आई है l

इस मौके पर उन्होंने हरियाणा में चल रही इनेलो की लड़ाई के बारे में कहा कि उनकी लड़ाई संपत्ति और सत्ता के लिए है जबकि कांग्रेस की लड़ाई जनसेवा के लिए होती हैl आज के समय में लोक दल पूरी तरह से बिखर चुका है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने रैली को संबोधित करते हुए मंच के माध्यम से कहा कि सरकार के बनते ही सबसे पहला काम सोहना में एक कॉलेज बनवाने का होगा जब सरकार बनते ही यहां पर उसके सौगात दे दी जाएगी
सोहना कस्बे की अनाज मंडी में क्षेत्रीय नेता पहलवान सतबीर खटाना ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी का अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ दामन थाम लिया है| खटाना इससे पूर्व कांग्रेस, इनेलो पार्टी में भी रह चुके हैं तथा पिछले विधानसभा चुनावों में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार तेजपाल तंवर का समर्थन करके जीत दिलवाई थी| इस अवसर पर खटाना द्वारा बदलाव रैली का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला मौजूद थे| रैली में पहुँचने पर आयोजकों द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता का पगड़ी बाँधकर जोरदार स्वागत किया गया| क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है| कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए क्षेत्रीय नेता पहलवान सतबीर खटाना ने कहा कि उन्होंने अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी| कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं का पूरा मान-सम्मान है जबकि भाजपा शासनकाल में कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जाती है| उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आज तक भी किसी प्रकार का विकास नहीं हो पाया है| लोग पुराने ढर्रे पर जीवन जी रहे हैं| उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक महोदय मात्र चंद मंत्री व नेताओं की कटपुतली बने हुए हैं जिनको जनता के कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है| इस अवसर पर कैथल के पूर्व विधायक डॉक्टर बचन सिंह आर्य, जिन्नी पहलवान, लीलू, पार्षद हरीश नंदा पार्षद अनिल संजय छोकर एडवोकेट राजकुमार अवाना एडवोकेट राज किशोर एडवोकेट सुनील आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *