राजस्थान

किशनगढ़ विस : कांग्रेस की टिकट के लिए मोतीलाल वोरा को भी मैनेज किया है करोड़ों खर्चने वाले भूमाफिया ने

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
राजस्थान की किशनगढ़ विधानसभा सीट के लिए टिकट की खरीद बिक्री का खेल दिल्ली दरबार तक जा पहुंचा है|

बताया जाता है कि 11 करोड़ रुपए खर्च कर कांग्रेस की टिकट खरीदने वाले भूमाफिया की पोल खुली तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के चारों प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई। 11 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद टिकट हाथ से निकलती देख भूमाफिया ने दिल्ली में बैठे सबसे पावरफुल आदमी को मैनेज करने की तिकड़म शुरू कर दी| नतीजा यह हुआ कि भूमाफिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा तक जा पहुंचा| सूत्र बताते हैं कि इस भूमाफिया ने मोतीलाल को भी एक मोटी रकम देकर मैनेज कर लिया है| हालांकि, यह रकम सीधे मोतीलाल को दिये जाने की पुष्टि सूत्र नहीं करते हैं। पिछले दिनों इसी सिलसिले में यह भूमाफिया दिल्ली भी आया था।
यही वजह है कि अपनी टिकट पक्की मानकर यह पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगा हुआ है लेकिन यह भूमाफिया भूल गया है कि अब राहुल गांधी स्वयं अंतिम निर्णय ले रहे हैं| टिकट को लेकर यह निर्णय वह अपनी सूझबूझ से ले रहे हैं ना कि किसी के कहने पर| किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले इस भूमाफिया की हिस्ट्री पर नजर डालें तो उसमें कांग्रेस की खिलाफत ही नजर आती है| यह वही भूमाफिया है जो कभी कांग्रेस के खिलाफ बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरा था| बाद में इसने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी लेकिन जब कांग्रेस को चुनाव में भारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी तो यह भूमाफिया साइलेंट होकर अपने काले कारोबार को अंजाम देने में लग गया था| लगभग साढे़ 4 साल तक खामोशी से अपने काले कारोबार से मोटा पैसा कमाने के बाद इसमें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट हासिल करने का जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया| पहले प्रदेश स्तरीय नेता फिर राष्ट्रीय  नेताओं को इसने अपने पैसे के जाल में फंसाया और 11 करोड़ पानी की तरह बहा डाले| बहती गंगा में सभी नेताओं ने हाथ धोए और इस भूमाफिया को विधायक का चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कह दिया| लेकिन इंडिया टाइम 24 के खुलासे के बाद राहुल गांधी को पप्पू बनाने का इस भूमाफिया का सारा प्लान धरा का धरा रह गया| राहुल गांधी ने प्रदेश प्रभारियों को फटकार लगाते हुए उम्मीदवारों की सूची दोबारा से तैयार करने के निर्देश दे दिए| इसके बावजूद इस भूमाफिया ने हार नहीं मानी और सूत्र बताते हैं कि वर्षों से कांग्रेस कार्यालय की केंद्र में देखरेख कर रहे मोतीलाल वोरा को मैनेज करने जा पहुंचा. प्रदेश के कुछ आला नेताओं ने भी इसका पूरा साथ दिया और मोती लाल को मैनेज करवाने में अहम भूमिका अदा की| बहरहाल, अब इस भूमाफिया की टिकट कोई नहीं काट सकता| बताया जाता है कि राहुल गांधी भी अब इस भूमाफिया की टिकट नहीं काट सकते क्योंकि उन्हें मोतीलाल वोरा पर बहुत भरोसा है| इस टिकट के एवज में मोतीलाल को कोई मोटी रकम दी गई है अथवा नहीं इसकी पुष्टि सूत्र नहीं करते हैं लेकिन मोतीलाल तक पहुंचाने वाले नेताओं ने इसके लिए मोटी रकम वसूल की है इसकी पुष्टि सूत्र करते हैं| यही वजह है कि भूमाफिया जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगा हुआ है|
बहरहाल, जल्द ही टिकटों का ऐलान कर दिया जाएगा और उक्त भूमाफिया का नाम उम्मीदवारों की सूची में डाल दिया गया है| आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद इंडिया टाइम 24 की खबर की पुष्टि भी खुद ब खुद हो जाएगी| टिकट की घोषणा के साथ ही इंडिया टाइम 24 की ओर से उस भूमाफिया के नाम का खुलासा भी कर दिया जाएगा| साथ ही टिकट की खरीद बिक्री के इस खेल के पुख्ता सबूत और रिकॉर्डिंग भी जनता के सामने पेश की जाएगी| यह रिकॉर्डिंग आप हमारे यूट्यूब चैनल इंडिया टाइम 24 पर देख सकेंगे| इसके लिए सब्सक्राइब कीजिए हमारा चैनल Indiatime24 |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *