दिल्ली

अणुव्रत के मंच पर जुटे दिल्ली विस अध्यक्ष और विधायक, दिया ये संदेश…

Share now

आचार्य तुलसी के 105 वें जन्मदिवस एवं अणुव्रत दिवस पर सद्भावना गोष्ठी का आयोजन
नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
दिल्ली में अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी के 105 वें जन्मदिन एवं अणुव्रत दिवस के अवसर पर अणुव्रत समिति दिल्ली एवं जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मानसरोवर गार्डन की ओर से सनातन धर्म मंदिर में रविवार को एक सद्भावना संवर्धन संगोष्ठी का आयोजन किया गया| यह आयोजन अणुव्रत अनुशासन आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या शासन साध्वी संघमित्रा के पावन सानिध्य में किया गया।


अणुव्रत समिति दिल्ली की सचिव डॉक्टर कुसुम दुनिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष तेज करण सुराना ने की|

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

समारोह के विशिष्ट अतिथि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन व मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल थे| इस अवसर पर आचार्य तुलसी को समर्पित गीतिका साध्वी शील प्रभा ने प्रस्तुत की तथा डॉक्टर साध्वी सूरज यशा एवं साध्वी समाधि प्रभवा ने उनके सद्भावना संवर्धन के प्रयासों पर जोर दिया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अणुव्रत समिति दिल्ली के उपाध्यक्ष शांतिलाल पटावरी थे|

अणुव्रत समिति दिल्ली की सचिव डॉक्टर कुसुम लूनिया ने बताया कि जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मानसरोवर गार्डन के अध्यक्ष सुरेश कोठारी कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष रहे| इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने अणुव्रत के महत्व के बारे में बताते हुए जीवन को सरलता से जीने के उपाय भी बताए| अतिथियों ने कहा कि हम मंजिल की ओर जाना तो चाहते हैं लेकिन चलना नहीं जानते| हम कहना तो जानते हैं लेकिन करना नहीं जानते|

जब तक सही दिशा में प्रयास नहीं होगा सही दिशा में कार्य नहीं होंगे तब तक हम सफलता की मंजिल हासिल नहीं कर सकते| इसलिए हमें जीवन में सकारात्मक दिशा में प्रयास करना होगा| इस अवसर पर मंत्री अजय राका ने आभार ज्ञापन दिया| महिला मंडल दिल्ली तेरापंथ युवक परिषद प्रोफेशनल फोरम तथा क्षेत्रीय सभाओं के विभिन्न प्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद थे|

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को सम्मानित भी किया गया| उन्हें अणुव्रत समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *