झारखण्ड

पूजा अर्चना के बाद वट वृक्ष को लगाई आग, जानिये कहां?

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 

नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही पंचायत अन्तर्गत मेलाटांड स्थित वट वृक्ष में सोमवार को सुरही की महिलाएं वट सावित्री पुजा कर ज्यो ही घर लोटी की दुसरे सामुदाय के दो नाबालिक बच्चों ने वट वृक्ष में आग लगा दी जिससे पुजन साम्रागी ,मोली धागा ,लाल वस्त्र आदि जलकर राख हो गया ,घटना की जानकारी मिलते ही दो सामुदाय में तनाव बन गया।

मामले की जानकारी मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी अनिल उरांव ,एएसआई अनिल सिंह ,एसडी महतो,भुवनेश्वर यादव दलबल के साथ सुरही पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करवाया। वही एसपी बोकारो के निर्देश पर बोकारो यातायात डीएसपी मदन मोहन सिन्हा ,बेरमो पुलिस इस्पेक्टर सुधीर सुरीन दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणो से पुछताछ की तथा नियमसंगत कार्रवाई का भरोसा दिया।

घटना के संबंध में सुरही निवासी गोविन्द्र तुरी की पत्नी टुनी देवी ने पुलिस को बताया कि गांव की पुनम देवी ,कलावती देवी के साथ मेलाटांड स्थित वट वृक्ष पर पुजा करने पहुंचे तो गांव के ही ताहीर अंसारी कु पुत्र एहसान अंसारी एवं मंसुर अंसारी के पुत्र सहनबाज अंसारी वट वृक्ष मे माचीस का तिल्ली जलाकर आग लगा रहा था हमलोगो ने मना किया तो भद्दी भद्दी गाली देते हुए आग लगाकर भाग गया जिससे पूर्व मे पुजा अर्चना की महिलाओ का पुजन साम्रागी ,वट वृक्ष मे परिक्रमा के दोरान लपेटी गई मोली धागा ,लाल वस्त्र आदि जलकर राख हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी प्रमुख सह आजसू नेत्री यशोदा देवी ,नावाडीह उपप्रमुख विश्वनाथ महतो ,गुड्डू पाण्डेय ,छक्कन महतो ,बबन यादव ,विजय महतो ,शशि शेखर सिंह ,रवि कुमार ,हीरालाल साव ,योगेन्द्र गुप्ता आदि मेला टांड पहुंचे तथा पुलिस प्रशासन से दोषी के विरूध कड़ी कार्रवाई की मांग की ,समाचार लिखे जाने तक पुलिस गांव मे कैंप कर रही है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *