पंजाब

मुक्तसर की घटना के विरोध में फूटा गुस्सा, दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने फूंका कैप्टन सरकार का पुतला

Share now

जालन्धर: मुक्तसर में कल कांग्रेसी पार्षद के भाई द्वारा एक महिला पर मारपीट की गए। इसको लेकर जालन्धर में पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति मंच की और से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का पुतला फूक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मंच के सदस्य और सैंकड़ो लोगो ने रोष प्रदर्शन करते हुए कहा की वैसे तो कांग्रेस सरकार नारी शक्ति को शक्तिशाली बना आदमियों के बराबर हक दिलाने की बात करती है लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस के आगू की शह पर उनके भाई नारीयो के साथ माताओ और बेटियों पर अत्याचार किए जा रहे है।

इस अवसर पर लोगो ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारे गए हर जोर जुल्म की टकर में संघर्ष हमारा नारा है और उन्होंने ने कहा की नारी शक्ति का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल स्मृति मंच के प्रदेश प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की पंजाब सरकार सत्ता के सुख में पागल हो आम जनता पर अत्याचार कर रहे है।उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता घर घर नशा पहुचा रहे है और लोगो की जमीनो पर कब्जे कर रहे है।उन्होंने कहा पंजाब में राष्ट्पति शासन लग महिलाओं पर जुल्म करने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।किशनलाल शर्मा ने देश के ग्रह मंत्री से अपील करते हुए कहा की पंजाब में कांग्रेस के जुल्मो का अंत राष्ट्पति शासन से ही किया जा सकता है।उन्होंने ने सभी वकीलों से अपील की इंसानियत के नाते किसी भी वकील भाई को ऐसे लोगो का केस नही लड़ना चाहिए।और डी जी पी पंजाब से मांग की दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।इस अवसर पर विनीत शर्मा,अजमेर सिंह बादल,शिव दुग्गल,रजिंदर कुमार,राजीव तिवारी,राकेश शर्मा,रजिंदर कुमार,आज़ाद सिंह,नवीन भला,नंद लाल,सोनू सोहोत,प्रदीप,विशाल,सनी,हर्ष,शिवम,आदेश,साहिल,सोनू,रमन,अर्जुन,सचिन,विक्की,कालू,आकाश,रोबिन,प्रिंस,रणवीर नना,जगमोहन सिंह,हर्ष अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *