यूपी

पोलियो की खुराक से कोई बच्चा न छूटे : अधीक्षक रंजीत सिंह

Share now

अमित पाठक, बहराइच

विशेश्वरगंज सीएचसी पर पोलियो उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक चिकित्सक रंजीत सिंह द्वारा बनाई गई 98 टीमें व 3 ट्रांजिट टीमों द्वारा रविवार को बूथों पर 7,928 बच्चों को दो बूंद ज़िन्दगी की दवा पिलाई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ रंजीत सिंह ने बताया कि इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिन घर- घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएंगी जिसके लिए 68 टीमों का गठन किया गया है, इसके अतिरिक्त 22 सुपरवाइजर, 4 मोबाइल टीम, 3 ट्रांजिट टीमें, घर-घर पहुंचकर बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की, पोलियो की खुराक पिलाएंगे, पोलियो की खुराक पिलाने के लिए क्षेत्र के कुल 37692 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। जिसके सापेक्ष रविवार को 7,928 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी बीपीएम ममता मिश्रा, सुपरवाइजर सरदार सिंह व डीपी पांडे, बीटीओ सत्येंद्र सिंह बीसीपीएम शकील सिद्दीकी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *