झारखण्ड

ऊपरघाट के कंजकिरो जंगल में पावर ग्रिड द्वारा अंधाधुंध लकड़ी कटाई का मामला तूल पकड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश, जन आंदोलन की तैयारी

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बेरमो वन क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के टैहरासीसी जंगल होकर गुजर रही पावर ग्रीड लाईन को लेकर ग्रामीणों के विरोध के बाद अब एक जन आंदोलन की पृष्टभूमि तैयार हो गयी है। पावर ग्रीड कंपनी के द्वारा टावर लाईन लगाने के लिए जंगल में अंधाधुंध सखुआ व महुआ का पेड़ काटने की सूचना के बाद सोमवार को रांची से जैव विविधता तकनीकि सलाहकार सदस्य व मानवधिकार लाॅ नेटर्वक की टीम कंजकिरो के टैहरवासीरी जंगल जांच के लिए पहुंची। जांच के दौरान स्थानीय ग्रामीण व रैयतों से बातचीत की। इस दौरान रैयतों ने टीम को बताया कि बिना हमारी सूचना व बगैर मुआवजा के कंपनी ने पेड़ काट दिए। वन एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संयोजक खिरोधर महतो ने बताया कि ललपनिया टू गोबिंदपुर टावर लाइन का काम पावर ग्रीड़ कंपनी कर रहा है। सरकार के आदेश के अनुपालन भी कंपनी नही कर रही है। स्थानीय स्तर पर ग्राम सभा की जाती है, लेकिन कंपनी ने ऐसा करना उचित नही समझी। रैयतों को मुआवजा तो दूर सूचना भी नही दी गयी। शनिवार को ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बाद कंपनी ने पूरी तरह से काम बंद कर दिया है। और पेंक-नारायणपुर थाना में काम बंद करने की सूचना लिखित में दी है। सोमवार को जैव विविधता तकनीकि सलाहकार सदस्य व मानवधिकार लाॅ नेटर्वक की टीम के समक्ष ग्रामीण व रैयतों ने कहा कि 40 से साल से जंगल की रक्षा करते आ रहे है। बेटों से भी ज्यादा ख्याल रखा गया। पावर कंपनी के द्वारा के जंगल में पेड़ कटाई की सूचना वन विभाग व स्थानीय थाना को दी गयी, लेकिन किसी प्रकार इस मामले में सहयोग नही मिला। कंपनी के द्वारा पेड़ काटकर गोमिया स्थित जमनीजारा के ठेकेदार को बेच रही है। ग्रामीण व रैयतों ने बताया कि जंगल कटाई को लेकर पावर कंपनी के खिलाफ न्यायलय जाऐंगे। इधर, जैव विविधता तकनीकि सलाहकार सदस्य व मानवधिकार लाॅ नेटर्वक की टीम कंजकिरो जंगल पहुंचने की सूचना पर बेरमो वन विभाग की तीन सदस्यीय टीम पहुंची और जंगल कटाई की वीडिओ ग्राफी की। वन एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संयोजक खिरोधर महतो ने कहा कि कंजकिरो के टैहरासीरी जंगल में पावर कंपनी के द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर जन आंदोलन किया जाऐगा। कंजकिरो, पिपराडीह में आक्रोश रैली निकाली जाऐगी। इधर, रैयतों ने मुआवजे को लेकर विरोध-प्रर्दशन भी किया। जिसमें कंजकिरो मौजा के ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता मोतीलाल महतो, योद्वा महतो, तेजलाल महतो, जिवाधन महतो, प्रमेश्वर महतो, सुरेश कुमार महतो सहित कई लोग शामिल थे। शनिवार को ग्रामीणों ने कार्रवाई करते हुए कंपनी का एक ट्रैैक्टर व कटा लकडी सहित कुल्हाडी जब्त कर लिया था। वहां काम कर रहें कंपनी के मजदूरों को हाथ-पैर काटने की धमकी देकर छोड़ दिया गया था।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *