झारखण्ड

ऊपरघाट में कोयला तस्करी का धंधा जोरों पर

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बेरमो एएसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र बोडिया बस्ती के पास चलाये जा रहे कोयला के अवैध डीपू में छापामारी की। इस दौरान दो ट्रक सहित 30 टन अवैध कोयला जब्त किया। और इस मामले में ट्रक चालक सहित तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जिसमें ट्रक के ड्राइवर भीम कुमार दास, मांडू, रामगढ़ तथा हरी यादव, बाराचट्टी, गया एवं बोरिया बस्ती के जितेंद्र कुमार शामिल है। यह कार्रवाई बुधवार की देर रात लगभग एक बजे की है।

बेरमो एएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत बोडिया बस्ती के समीप दो ट्रकों में अवैध कोयला लोड कर बाहर की मंडियों में भेजने की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर बेरमो एएसपी ने सशस्त्र बलों के साथ रात लगभग एक बजे उक्त स्थल पर छापामारी कर दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया। छापामारी के दौरान कोयला के अवैध कारोबारी भागने में कामयाब रहे। एएसपी ने दोनों ट्रकों को जब्त कर बोकारो थर्मल थानेदार को सौंप दिया है। बताया जाता है कि एएसपी ने बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में कोयला ट्रकों को जब्त करने से पहले तक इसकी भनक बोकारो थर्मल पुलिस को लगने तक नहीं दी। छापेमारी के बाद ही पुलिस को सूचना दी गयी थी। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में वर्तमान में विभिन्न स्थानों से कोयला का कारोबार किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के बोरिया बस्ती, जारंगडीह, जारंगडीह मैगजीन हाऊस, गोबिंदपुर व आरमो आदि स्थानों से कोयला का कारोबार जारी है। एएसपी ने कहा कि बेरमो अनुमंडल के थाना क्षेत्रों से कोयला एवं लोहा का अवैध कारोबार किसी भी हाल में चलने नहीं दिया जाएगा। बोकारो एसपी के निर्देशानुसार अवैध कोयला, बालू, माइनिंग पर पूरी तरह से अंकुश लगाई जाएगी। इसी क्रम में अवैध खदान का कारो में डोजरिंग किया गया एवं अन्य अवैध खदानों पर डोजरिंग का कार्य जारी है। अवैध कोयला, बालू व्यापार को रोकने के लिए बेरमो एसडीओ एवं एएसपी के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। बेरमो एएसपी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि कही भी अवैध कोयला, बालू का व्यापार हो रहा हो वो व्यक्तिगत तौर पर उन्हें गुप्त सूचना दें। इधर, ऊपरघाट में कोयला तस्करी का धंधा जोरों पर है। हर दिन बारीडीह जंगल से ट्रकों में कोयला लोड़कर बाहर दूसरे प्रदेशों के मंडियों में भेजा जाता है। जिसकी सूचना पेंक-नारायणपुर व नावाडीह पुलिस को भी है। बावजूद कार्रवाई ना करना सवाल उठ रहा है। बताया जाता है कि ऊपरघाट के रसबेड़वा, ताराबेड़ा, सोतोपानी व खासमहल के जंगलों से कोयले की अवैध उत्खनन कर बारीडीह जंगल में जमा किया जाता है। फिर वहां से ट्रकों के माध्यम से बाहर भेजा जाता है। इस संबंध में पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी संदीप कुजूर ने कहा कि मेरी जानकारी में नही है। बारीडीह नावाडीह थाना क्षेत्र में पड़ता है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *