झारखण्ड

सीसीएल सीएमडी का बेरमो कोयलांचल के तीनों प्रक्षेत्रो का तूफानी दौरा

Share now

बोकारो थर्मल। कुमार अभिनंदन 
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बेरमो कोयलांचल के तीनो प्रक्षेत्रो ढोरी, बीएंडके व कथारा का तुफानी दौरा किया जिसमे उन्होने सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के कथारा कोलियरी, स्वांग गोबिंदपुर कोलियरी तथा जारंगडीह परियोजनाओं का निरीक्षण किए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होने ने नक्शे के सहारे समझने व अधिकारियों को समझाने का प्रयास भी करते नजर आये। ज्ञात हो कि यह माह सीसीएल के लिए प्रोडक्शन माह कहा जाता है और प्रक्षेत्रो को मुख्यालय से उत्पन्न की क्षमता सुनिश्चित की जाती है जिसे इस माह के अंत तक हर हाल में पुरा करना अनिवार्य माना जाता है। इसी बात की जानकारी जुटाने के उद्देश्य से सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद का दौरा बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार जारंगडीह में घटते उत्पादन पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएमडी श्री प्रसाद ने अधिकारियों को सिधा निर्देश देते नजर आये की ओबी हटाने की सारी बधाओ को जल्द से जल्द दुर कर कोयला उत्पादन की गति को बढ़ाया जाये। मगर इन सारी प्रक्रियाओं के दौरान मजदूरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। मिली जानकारी के अनुसार सीएमडी श्री प्रसाद सर्व प्रथम कथारा प्रक्षेत्र पहुचे यहां कथारा कोलियरी के निरीक्षण के बाद सिधा उनका काफिला स्वांग, गोविंदपुर पहुंचे और वहां से जारंगडीह परियोजना निरीक्षण कर बीएंडके व ढोरी एरिया निरीक्षण को निकल पड़े। मिडिया के बात करते हुए सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र जीएम एमके पंजाबी ने बताया कि परियोजना में लगभग 4 लाख से साढे़ आठ लाख तक कोयला निकाला जाना तय है। इस टारगेट को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश मिला है साथ जी सीएमडी ने कथारा जीएम श्री पंजाबी को हेडक्वॉर्टर रांची आकर डीटी, डीपी, पीपी व सीपी फाइनेंस के साथ बैठ कर रणनीति तय कर लें और जल्द से जल्द ओबी काटवाने की शुरुआत करवाया जाये। सीएमडी के इस निरीक्षण कार्यक्रम में कथारा महाप्रबंधक एमके पंजाबी, जारंगडीह परियोजना पदाधिकारीजी सजीव कुमार, मैनेजर दुर्गेश प्रसाद सिंह, भोला शर्मा, माइन सर्वेयर संतोष कुमार साव, सेफ्टी अधिकारी आरके चंद्रा, एस ओ सर्वे नीरज सिंह, सुरक्षा प्रभारी प्रजापति तथा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *