झारखण्ड

सीआईएसएफ का मुख्य उद्देश्य पूरे देश की सुरक्षा करना : निखिल कुमार चौधरी

Share now

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह

रामचंद्र कुमार अंजना, बोकारो थर्मल

बोकारो थर्मल मेें सीआइएसएफ के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह शुुुक्रवार को स्थानीय बैरक में समारोह के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर डीवीसी थर्मल पावर के मुख्य अभियंता निखिल कुमार चौधरी,  सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेट राहुल कुमार, सहायक समादेष्टा रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

यह आयोजन फायर विंग के निरीक्षक प्रभु प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान डीवीसी कर्मियों को आग से संबंधित प्राथमिक जानकारियां दी गई तथा प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया।

एक सप्ताह तक सीआईएसएफ के द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान भेल, राइटस, बैंक अधिकारी, एनइसीएल, संयत्र के कामगारों, विभिन्न एजेसियों में कार्यरत कर्मियों, गृहणियों, सीआइएसएफ के जवानों, डीवीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के गुर बताए जायेंगे। इस  दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने आग पर काबू पाने के तरीके और तकनीकों का हैरतंगेज प्रदर्शन किया। जवानों ने विभिन्न प्रकार से लगी आग की घटना को किस तरह बुझाया जाए, इसका प्रयोग कर लोगों को बताया।

चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में  गार्गी चक्रवर्ती, श्रेया श्री, प्रतिक्षा कुमारी, तनिशा, साहिल राजा, प्रियतम तिवारी, अर्चित दता, रीतु कुमारी, अनिता प्रसाद, सरीता सेन, नीतु कुमारी, सुप्रिया झा, दिप्ती पेनकरा, श्वेता, रेनु देवी , सुमीत्रा पॉल, जयकुमार, जेड पासवान, एनके यादव, रोहित कुमार, आर एनपी रजक, सुनील राम, एके ठाकुर, एस एन यादव, डीपी राय आदि को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि आग से हमेशा सचेत रहना चाहिए। सिक्यूरिटी और सेफ्टी पहले होना चाहिए ,ताकि कोई परिवार बिखरने से बच जाए और जिस कंपनी में वे कार्य कर रहें हों वह कंपनी भी बच सके।  हमारा उद्देश्य सिर्फ इस प्लाट के अंदर सुरक्षा पाना नहीं है, बल्कि पूरे देश में सुरक्षा कायम करना हमारा उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी नौजवान अग्निशमन के बारे में जानकारी लें और सुरक्षा के गुर सीखकर देश की प्रगति में भागीदारी निभाएं।इस मौके पर सेप्टी अधिकारी पीके सिंह, अलावा सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर संदीप कुमार, प्राचार्य नीतिका गायकवाड़, मधुकर गायकवाड़, ए. करकेटा, प्रेम प्रकाश, डीके झा, संतोष कुमार सहित कई जवान उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *