झारखण्ड

आत्मिक सुख-समृद्धि के लिए यज्ञ-अनुष्ठान जरूरी : बालक बाबा

Share now

रामचंद्र कुमार अंजना, बोकारो थर्मल

पलामु पंचायत अंतर्गत शिव मंदिर के प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्री 108 महारूद यज्ञ के अवसर पर गुरूवार की रात प्रवचन के दौरान प्रवचन में इलाहाबाद व अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता जानकी शास्ती व बालक बाबा ने अपने में शिव विवाह तक विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि माता मैना और पिता पर्वतराज को सौ पुत्र थे।

पुत्री नहीं थी तो दोनों आदि शक्ति मां जगदम्बा की उपासना की। माता से वरदान में मैना जी और पर्वतराज ने पुत्री मांगा तो जगदंबा ने मैना के गर्भ से पार्वती के रूप में जन्म लिया।  कथावाचक ने पार्वती जन्म से लेकर शिव पार्वती विवाह तक संगीतमयी प्रसंग सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रवचन के आयोजन से यहां का माहौल पूरी तरह से भक्ति मय बना हुआ है। बालक बाबा ने कहा कि आत्मिक सुख-समृद्धि के लिए यज्ञ-अनुष्ठान जरूरी है। साथ ही यज्ञ में पड़ने वाली आहूति से वातावरण शुद्ध होता है।

इस दौरान मुख्य रूप से उपमुखिया भागीरथ महतो, चौलेश्वर महतो, अशोक प्रसाद अग्रवाल, चंद्रदेव महतो, सुरेश महतो, राधेश्याम महतो, अमित कुमार महतो, सुजीत सिंह, नंदकिशोर महतो, महेंद्र महतो, जालेश्वर महतो, रामचंद्र महतो, नागेश्वर सिंह, हरिलाल महतो, हेमलाल महतो, अनिल हांसदा, दामोदर महतो, टेकलाल महतो, जगदीश महतो, संतोष महतो, पूर्व उपमुखिया मंजू देवी, प्रेम कुमार महतो, नकुल महतो सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *