झारखण्ड

हाई स्कूल में अग्निशमन का अभ्यास व प्रदर्शन

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी जमा दो उवि में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन के तत्वाधान में स्कूल प्रांगण में सभी विद्यार्थियों शिक्षक शिक्षिकाओं को अग्निशमन संबंधित अभ्यास व प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक अग्निशमन प्रभु प्रसाद ने अग्नि प्रदर्शन का संचालन किया अभ्यास में शिक्षक दिनेश कुमार महतो व रूपम महतो तथा विद्यार्थियों में फरहत नाज व संदीप दुबे ने सक्रिय भूमिका निभाई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल फायर विंग के संतोष ओझा हेड कांस्टेबल, बीके झा, केजे पामा, मंगल सिंह की सक्रिय भूमिका रही। अभ्यास प्रदर्शन के उपरांत विद्यार्थियों के बीच लेख व चित्रांकन प्रतियोगिता, अग्निशमन से संबंधित का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ के राहुल कुमार ने लेख व चित्रांकन प्रतियोगिता को संचालित किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एमके रघुवंशी, शिक्षक प्रशांत कुमार, शैलेश कुमार तिवार, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, पीपी तिवारी, विमलेश दत्त मिश्र, एसएन सिंह, बीबी पांडे, एसके झा, अरविंद कुमार, शिक्षिका केएम कुजूर, एफ लकड़ा, छाया कुमारी, रूपा महतो, ममता कुमारी, ईशा कुमार, विभा सिन्हा, डॉ. कुसूम कुमारी, आशा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *