झारखण्ड

वेतन पुनरीक्षण को लेकर कोलकाता में यूनियन प्रतिनिधियों की प्रबंधन से तीसरी वार्ता भी बेनतीजा

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
गिरिडीह सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय की पहल पर तथा डीवीसी के प्रभारी चेयरमैन पीके मुखोपाध्याय के निर्देश पर बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा के सप्लाई मजदूरों का वेतन पुनरीक्षण को लेकर डीवीसी के गठित समिति के पदाधिकारियों के साथ सप्लाई मजदूरांे की संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों की तीसरी बैठक कोलकाता में आयोजित की गयी। बैठक मंे संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत प्रस्ताव पर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा करते हुए वेतन पुनरीक्षण समिति के अधिकारियों ने संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि संयुक्त मोर्चा के द्वारा वेतनमान, भत्ता, ग्रेच्युटी, बोनस, चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति आदि सभी प्रस्ताव पर डीवीसी प्रबंधन गंभीरता पूर्वक सकारात्मक विचार कर रही है। प्रबंधन यथाशीघ्र डीवीसी के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इस मसले पर अंतिम निर्णय लेगी। संयुक्त मोर्चा की ओर से मांगों पर चर्चा करते हुए डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव ने कहा कि स्थाई प्रकृति के कार्यों में वर्षों से लगातार कार्यरत सभी सप्लाई मजदूर स्थायीकरण के पूरी तरह से हकदार हैं लेकिन प्रबंधन द्वारा मजदूरांे को स्थायीकरण करने के बजाय समय समय पर त्रिपक्षीय समझौते के अनुसार अतिरिक्त सुविधा प्रदान कर उन्हें आर्थिक क्षतिपूर्ति करने का काम कर रही है। इसलिए आगामी समझौता भी अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने की मूल भावना के अनुरूप होना चाहिए ताकि सप्लाई मजदूरों को वेतनमान एवं भत्ता के रूप मे आर्थिक क्षतिपूर्ति के साथ साथ ससमय पदोन्नति, ग्रेच्युटी का भुगतान और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। संयुक्त मोर्चा के द्वारा कुशल श्रेणी के सप्लाई मजदूरों के लिए कुल 38 हजार एक सौ रुपया, और अतिकुशल श्रेणी के लिए 40 हजार 883 रू प्रति माह वेतन व भत्ता का मांग किया गया है। डीवीसी यूसीडब्ल्यूयू के अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह और महामंत्री नवीन पाठक ने मांग किया कि उपरोक्त आलोक में आगामी बैठक कर मामले का निष्पादन किया जाय। बैठक में मुख्य रूप से वरीय अपर निदेशक संजय प्रियरंजन, ओमप्रकाश, अजित कुमार, पीके सिंह, सुबोध मिश्रा, अमल सरकार आदि वेतन पुनरीक्षण समिति के सभी सदस्य और यूनियन प्रतिनिधियों मे मणि गोप, संजय मिश्रा, ललन शर्मा, ब्रजबिहारी शर्मा, अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह, असीम तिवारी, सरयू ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद केडिया, नागेश्वर महतो, योगेन्द्र प्रसाद, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।

https://youtu.be/mUg6gkzSh-k

ग्रेच्युटी व बोनस को लेकर तीखी बहस, कई बिंदुओं पर प्रबंधन सहमत
डीवीसी बोकारो ताप विधुत केंद्र के सप्लाई मजदुरों के वेतन पुनरीक्षण को लेकर डीवीसी मुख्यालय में पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रबंधन ने मजदुर संगठनांे के द्वारा सौपे गए मांग पत्र के आलोक में कुछ बिन्दुआंे पर अपनी सहमति जताई है। यूनियन के तरफ से सीडीए बेसिक के प्रतिशत के हिसाब से तय हो। इस पर प्रबंधन ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि इस बिंदु पर प्रबंधन भी सहमत है। रात्रि भता, वाशिंग भता सहित अन्य भता सीपीआई इंडेक्स के हिसाब से 7 प्रतिशत के दर से बढ़ोतरी करने पर प्रबंधन विचार कर रही है। बेसिक के दो प्रारूप होंगे। एक स्कील्ड और एक हाई स्कील्ड । जिसका मापदंड प्रबंधन के तरफ से तैयार किया जा रहा है। मेडिकल के सुविधा पर यूनियन के तरफ से कहा गया कि डीवीसी के स्थायी कर्मचारी के सामान सुविधा दी जाये, इस पर प्रबंधन ने सकरात्मक पहल करने की बात कही। ग्रेच्युटी व बोनस को लेकर प्रबंधन के साथ काफी तीखी बहस हुई। बैठक में प्रबंधन के और से संजय प्रियरंजन, अपर निदेशक ओमप्रकाश, पीके सिंह, अमोल सरकार, अजित कुमार तथा यूनियन के तरफ से प्रमोद कुमार सिंह, दूधनाथ प्रसाद गणेश राम, रीतलाल महतो, अखलाक हुसैन, साबिर हुसैन, आजाद हुसैन, खेमचंद महतो, राजेंद्र ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *