नीरज सिसौदिया, जालंधर
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को जालंधर आएंगे. इसी दिन जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी संतोख सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान कैप्टन भी उनके साथ रहेंगे. जालंधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव सिंह देव अपनी टीम के साथ तैयारियों में जुट गए हैं.
संतोख चौधरी के नामांकन के बाद कैप्टन डीसी दफ्तर के बाहर पुडा ग्राउंड में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. इसके लिए टेंट, साउंड आदि की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
तैयारियों को लेकर बिक्रम चौधरी, जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह देव, राजिंदर बेरी, डॉ. प्रदीप राय समेत अन्य नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं. बता दें कि चौधरी संतोख सिंह पिछले कई वर्षों से लगातार जालंधर सीट से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. यही वजह है कि विधायक सुशील कुमार रिंकू और मोहिंदर सिंह केपी जैसे नेताओं को दरकिनार कर पार्टी ने एक बार फिर चौधरी संतोख सिंह पर भरोसा जताया है. चौधरी इलाके में बेहद लोकप्रिय और जमीन से जुड़े नेता हैं. अपनी इसी खासियत के कारण उन्होंने विगत लोकसभा चुनावों में मोदी लहर को पीछे छोड़ते हुए अकाली भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार पवन टीनू को धूल चटाई थी. इस बार गठबंधन ने टीनू काे टिकट ही नहीं दिया.
