पंजाब

विद्या धाम से रवाना की गई ‘वाक ए थान’ पदयात्रा, राजेंद्र कुमार ने कहा- देश के लिए जीना सीखें 

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

 ‘देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों की शहदतों से प्रेरणा लेने के लिए आज के इस कार्यक्रम ‘वाक ए थान’ का आयोजन किया गया । 23 मार्च 1931 को सरदार भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव ने हँसते हँसते फांसी का फंदा चूम लिया ताकि नवजवानों को प्रेरणा दी जा सके ।

असेंबली में धमाका करने के बाद यदि चाहते तो भगत सिंह भाग भी सकते थे परंतु उनका उद्देश्य तो जागृति लाने का था । इन तीनों वीरों के बलिदान से हर गली, हर मोहल्ले, हर गांव और भारत का कोना कोना ‘भारत माता की जय’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा ।’ ये ओजस्वी उद्गार विद्या भारती पंजाब के संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार ने विद्या धाम परिसर में उपस्थित विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । आगे उन्होंने कहा – ‘वीर क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व अर्पण कर देश को स्वतंत्र करवा दिया । अब हमारी बारी है कि हम अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन कर इन शहीदों की शहादत को सार्थक करें ।


उल्लेखनीय है कि 23 मार्च प्रातः 7 बजे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांतीय इकाई सर्वहितकारी शिक्षा समिति के संपर्क विभाग व ह्यूमन राइट्स एंड ऐंटी ड्रग्स मूवमेंट, पंजाब द्वारा संयुक्त रूप से ‘वाक ए थान’ का सफल आयोजन किया गया । कवि विनोद फकीरा जी द्वारा ‘देश दे परवानियाँ दा लहू रंग लाया —— गीत गाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इसके बाद सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किए गए । मंच संचालन विद्या धाम कार्यालय के अधीक्षक डा. अखिलेश्वर सिंह अरोड़ा ने किया ।

राजेंद्र कुमार जी के उद्बोधन के बाद शीतल विज ने उपस्थित जन समूह को ‘देश की एकता और अखंडता’ की रक्षा, संविधान व राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा, भाईचारे की भावना, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करने, वृक्षारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करने आदि का संकल्प करवाया ।
इस अवसर पर शीतल विज को दिनेश परमार ने, रमन अरोड़ा को हरमन जी ने, विजय गुलाटी को मोहित भारद्वाज ने, राजेंद्र कुमार को अरविंद बैंस ने, रेखा कालिया को दीदी निधि ने सरोपा भेंट कर सम्मानित किया ।
आठ बजे विद्या धाम में उपस्थित विशाल जन समूह विद्या धाम के मेन गेट पर श्री देवी तालाब मंदिर प्रस्थान के लिए तैयार था ।

दैनिक सवेरा समाचार पत्र के मुख्य संपादक शीतल विज, विधायक रमन अरोड़ा, संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार, विद्या भारती पंजाब के वित्त सचिव विजय ठाकुर, उपाध्यक्षा डा.रेखा कालिया, डा.अंबेडकर फाउंडेशन भारत सरकार के सदस्य मोहित भारद्वाज और विद्या भारती पंजाब के संपर्क विभाग प्रमुख सुखदेव वशिष्ठ ने विद्या धाम के कार्यकर्ता पंडित हिमांशु शर्मा द्वारा गगन भेदी शंखनाद के बीच हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया । यात्रा प्रारंभ होते ही ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गूंज उठा । यह पद यात्रा विद्या धाम से शुरू होकर श्री देवी तलाब मंदिर पहुँच कर समाप्त हुई । मार्ग में नवयुग फैक्ट्री, लंबा पिंड, किशनपुरा और दोआबा चौक आदि स्थानों पर लोगों द्वारा भारी संख्या में उपस्थित होकर और पुष्प वर्षा कर इस यात्रा का स्वागत किया गया । लंबा पिंड चौक पर शहीद ऊधम सिंह की समाधि पर डा. भीमराव अंबेडकर यूथ क्लब द्वारा स्वागती मंच सजाया गया था । इस अवसर पर प्रचार संयोजक शिवम गुप्ता भी उपस्थित रहे । इसके आगे गुरप्रीत विक्की और साहिल भल्ला व उनके साथियों ने भी यात्रा का स्वागत किया । श्री देवी तालाब जाते हुए मार्ग में ‘शहीदां की सोच ते – पहरा दियांगे ठोक के’ जैसे नारे लगातार लगाए जाते रहे ।


श्री देवी तालाब मंदिर पहुँचने पर यह पद यात्रा एक रैली में बदल गई । ह्यूमन राइट्स एंड ऐंटी ड्रग्स मूवमेंट, पंजाब के हरमन सिंह ने इस ‘वाक ए थान’ यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा – ‘आइए हम सब इस अवसर पर अपने नागरिक कर्तव्यों के पालन का संकल्प करें ।’ यहाँ मंच का संचालन मोहित भारद्वाज ने जबकि धन्यवाद डीएवी के प्रोफेसर डा. राहुल जी ने किया ।


इस संपूर्ण भव्य कार्यक्रम की योजना तथा रचना डा. अखिलेश्वर सिंह अरोड़ा ने की । इसके लिए सुखदेव वशिष्ठ द्वारा डा. अखिलेश्वर सिंह अरोड़ा की भूरि भूरि प्रशंसा की गई । इस वाक – ए – थान के दौरान उपरोक्त के अलावा विद्या भारती पंजाब संपर्क विभाग के सदस्य सोम कालिया, सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य अरविंद बैंस के साथ विद्या मंदिर के छात्र छात्राएँ व दीदियाँ और प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं के साथ साथ विभिन्न संगठनों के प्रमुख और सदस्य भी उपस्थित रहे ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *