पंजाब

कम से कम दो हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती करे निगम

Share now

जालंधर : आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन के ऑफिस में संगठन की एक मीटिंग हुई. इसमें 25/6/18 को जालंधर नगर निगम में हाउस की मीटिंग के मता नंबर 66 में सफाई सेवकों की भर्ती संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई. बैठक में कहा गया कि कुल 2264 पद सफाई सेवकों के हैं. वर्ष 2009 से यही आंकड़ा है. जिसमें 264 सफाई सेवक रिटायर्ड हो चुके हैं. उन खाली पदों को भरने के लिये हाउस की मीटिंग में विचार विमर्श हुआ जबकि 60 वार्ड के हिसाब से 2264 पद भी कम थे अब जबकि वार्ड 80 हो गए हैं फिर भी सिर्फ 200 पद भरने की बात कही गई है जबकि 60 वार्ड के लिए 2264 कर्मचारी भी कम हैं तो 20 वार्ड बढ़ने से वार्ड के हिसाब से 31 सफाई कर्मचारी लगते हैं.

ऐसे में नये 20 वार्ड के लिए 620 कर्मचारी चाहिये. यूनियन मांग करती है कि कम से कम 2000 सफाई कर्मचारी पक्के तौर पर रखे जाएं. यह जानकारी संगठन के नेता गोपाल खोसला ने दी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *