झारखण्ड

बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन में दो दिवसीय अनशन शुरू

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
हटिया- पटना एक्सप्रेस में बरकाकाना-पटना के जेनेरल कोच को बरकाकाना भाया गोमो जोड़कर पटना पुराने रूट पर चलाने की मांग, बरकाकाना से गोमो तक इएमयू ट्रेन चलाने तथा गोमिया से चंद्रपुरा के बीच सभी रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को सीटू व आम नागरिक मंच के संयूक्त बैनर तले बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन परिसर पर दो दिवसीय आमरन-अनशन आंदोलन शुरू हो गयी। इसके पूर्व सीटू के राज्य सचिव सह सीपीएम नेता भागीरथ शर्मा ने कहा कि बरकाकाना-पटना कोच को अचानक बंद किया जाना जनहित के खिलाफ है। इससे क्षेत्र के लोग हतप्रभ एवं आक्रोशित हैं। हमने जनभावना को देखते हुए आंदोलन की शुरुआत की। रेलवे प्रशासन को जनभावना का कदर करते हुए बरकाकाना-पटना कोच को पूर्व की भांति पुनः चलाना होगा अन्यथा हम आगें की लड़ाई लडने लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बरकाकाना से गोमो तक इएमयू ट्रेन का परिचालन एवं गोमिया से चंद्रपुरा तक सभी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण करना जरूरी है। हम लोकतांत्रिक एवं निस्वार्थ संघर्ष करते हैं इसलिए जीतते है और यह लडाई भी जनसहयोग से जीतेंगे। सीटू के जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर और तापेश्वर ठाकुर ने कहा कि कामरेड भागीरथ शर्मा जैसे संघर्ष शील नेता के नेतृत्व में हम यह संघर्ष की शुरूआत किया है। इसलिए हमें विश्वास है हम अवश्य ही सफल होंगे। इसके अलावे विजय भोई, निजाम अंसारी, गोवर्धन रविदास, चंद्रशेखर महतो, उर्मिला देवी ने भी अपनी-अपनी विचार रखें। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अख्तर खान, क्लाइमेंट खलखो, सरजू ठाकुर, सुभाष चंद्र, कमलेश गुप्ता, दीनबंधु प्रसाद, टेकामन यादव, सहादत अंसारी, सुमित्रा देवी, सुनिता देवी, रानी देवी, हलीम अंसारी, राजू अंसारी, सहित सैंकडो लोग उपस्थित हुए। आमरन-अनशन में भागीरथ शर्मा, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, तापेश्वर ठाकुर तथा प्रमोद कुमार बैठे है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *