पंजाब

पंजाब में नशा प्रशानिक तंत्र एवं राजनीतिक काली भेड़ों की देन : अशोक सरीन

Share now

मोगा : आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मोगा की तरफ से अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर जिला प्रधान राहुल गर्ग की अध्यक्षता मे पंजाब मे फैल चुके नशे की रोकथाम के लिए डी.सी संदीप हंस को पंजाब युवा भाजपा मीडिया इंचार्ज व मोगा प्रभारी एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की,मोगा भाजपा के उप-प्रधान मनीष मनराय के साथ मांगपत्र दिया।इस अवसर पर पंजाब युवा भाजपा एवं मोगा के प्रभारी एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब मे फैल चुके नशे के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की पंजाब मे नशा तस्करो,भ्र्ष्ट प्रशासनिक अधिकारियों एवं नेताओ मे नूरा कुश्ती का खेल बदस्तूर जारी है. क्योंकि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के मामले मे नशा तस्करों,पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों एवं नेताओ की मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है जो पंजाब सरकार की गैर-जिम्मेदाराना कारगुजारी को दर्शाती है।सरीन ने कहा पंजाब मे सत्ताधारी नेता,प्रशासनिक अधिकारी पंजाब के युवाओं की जवानी को बचाने की लड़ाइ लड़ने मे नैतिक जिम्मेवारी लेने की बजाए कमजोर इच्छाशक्ति के चलते नौजवानों को अंधकार के भविष्य की तरफ धकेल केवल अपनी सुख सुविधाओ बरकरार रखने की लड़ाई लड़ रहे है।इस अवसर पर राहुल गर्ग ने विधानसभा चुनावो के जितने के लिए कांग्रेस ने जनता के साथ झूठे वादे कर कैप्टन सरकार ने
पंजाब की जवानी एवं किसानी के साथ धोखा किया है।इस मौके पर युवा भाजपा के महामंत्री साहिल मित्तल,राजन सूद,लुकेश शर्मा,सतीश सैनी,विक्की सितारा,
कशिश धमीजा,अरुण गर्ग,चमन राजपूत,
सौरभ शर्मा,सतनाम गिल,संदीप सिंह,
श्रेय गर्ग(एडवोकेट),जिनेश गर्ग,हरपाल सिंह,शिव टंडन आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *