बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के ग्रामीण स्टेडियम पिलपिलो में 34वां तारकेश्वर महतो फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन को स्थानीय सामुदायिक भवन पिलपिलो में तारकेश्वर महतो की अध्यक्षता व किंग कोबरा ग्रुप के सुप्रीमो श्याम सुन्दर महतो की संचालन में हुआ। जिसमें निर्णय लिया गया कि दस दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 11अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि सूबे के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी विशिष्ट अतिथि गिरीडीह सांसद सीपी चौधरी होंगे। मौके पर खेल समिति का गठन किया गया। बैठक में प्रेमचंद महतो, किशोर कुमार महतो,भीम महतो, उमाशंकर महतो, रामेश्वर कमार, दीलीप तुरी, जागेश्वर महतो, हीरो महतो,बिरू महतो,
नन्दलाल मुंडा, सत्येन्द्र पांडे, सुरेश मुंडा अजय कुमार काछुआर सहित कई थे।
Facebook Comments