झारखण्ड

गोविंदपुर डी पंचायत को हरा कर एफ पंचायत ने जीता फाइनल मैच

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
डीवीसी बोकारो थर्मल क्लब मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल प्रतियोगिता गोविंदपुर डी पंचायत एवं गोविंदपुर एफ पंचायत के खिलाड़ियों के बीच खेला गया । जिसमें गोविंदपुर एफ पंचायत के खिलाड़ी ट्राय ब्रेकर के जरिये 2-0 से बिजय होकर सील्ड पर कब्जा जमा लिया । विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच मैडल का वितरण बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर बेरमो प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी अखलेश कुमार बेरमो प्रखण्ड प्रमुख गिरिजा देवी ने संयुक्त रूप से दीये ।इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री उमेश ठाकुर ने कहे कि दोनो टीम के खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किये ।

उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुवे उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को थोड़ा अधिक मेहनत कर अगले प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटने को कहे ।मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनीस कुमार सिंह एवं अबू सुकियांन उफ सोनू को दिया गया। इस प्रतियोगिता मैच की खासियत यह थी कि इसमें सत्रह वर्ष तक के बच्चे ही भाग ले सकते हैं । मोके पर प्रमुख ने कहा कि प्रतियोगिता खेल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रोत्साहित करना है । बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे रहे । कैरियर के क्षेत्र में बच्चों का भविष्य उज्ज्वल है ।मौके पर रेफरी दिलेस्वर प्रजापति , वासुदेव महतो एवम कमल क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार , कोशाध्यक्ष इजाज अहमद , गोबिंदपुर एफ का अध्यक्ष दीपक कुमार , मुखिया श्यामबिहारी सिंह , शांति देवी , रेखा देवी , अंजू आलम , शोभा सिंह गोपाल रजक के अलावे चन्ददेव घासी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *