बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
कंजकिरो मोड से रवाना बोल बम के लिए आजसू नेता संजय कुमार अग्रवाल, तिलोकी पाण्डे, आशीष महतो, रूपेश प्रजापति, राजेश अग्रवाल, सोनू महतो,बबलू प्रजापति, कृष्णा महतो, गणेश कुमार, सुनील प्रजापति, जीवन महतो, जूली गंझू आदि रवाना हुआ। इससे पूर्व स्थानीय शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

बोल बम के लिए आजसू नेता रवाना




