दीपक शर्मा, भिंगराड़ा
भिंगराड़ा। लधियाघाटी क्षेत्र के भिंगराड़ा मे लगने वाला श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेले को लेकर मेला कमेटी अध्यक्ष मुकेश सिंह महराना ने बताया कि भिंगराड़ा में लगने वाला श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेला इसबार 22 अगस्त से शुरू होगा जिसकी तैयारियां को लेकर आठ अगस्त को पहली बैठक की जाऐगी जिसमें कमेटी की कार्यकारिणी का गठन एवं मेले के दौरान लगने वाली दुकानों , पेयजल, सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं में चर्चा की जाएगी 22अगस्त से तीन दिवसीय श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेला शुरू होगा 23अगस्त को भव्य दो झाकियां खरहीं के क्वैराली से ऐड़ी देवता की और भिंगराड़ा गांव से भगवान श्री कृष्ण की झांकियां निकाली जाएगी। इसे लेकर मन्दिरों मे तैयारियां चल रही है।

भिंगराड़ा मेले को लेकर आठ को होगी बैठक




