पंजाब

अवैध रूप से बनाई थी साईं रसोई, हैनरी से लिया था पंगा, अब पहुंचा सलाखों के पीछे, पढ़िए क्या है पूरा मामला?

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

पूर्व मंत्री अवतार हैनरी और उनके सुपुत्र एवं विधायक बावा हेनरी के खिलाफ अभद्र शब्दावली का प्रयोग करने वाले हीरा बत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| हीरा बत्रा की गिरफ्तारी जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में की गई है|
बता दें कि कुछ समय पहले जब नगर निगम की टीम अवैध रूप से बनाई गई साईं रसोई को तोड़ने के लिए पहुंची थी तो इसके मालिक हीरा बत्रा ने नगर निगम की टीम का विरोध करते हुए पूर्व मंत्री अवतार हैनरी एवं जालंधर नॉर्थ के विधायक बाबा हेनरी के खिलाफ अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया था| इसके बावजूद हेनरी की ओर से उनके खिलाफ कोई भी लिखित शिकायत पुलिस थाने में नहीं दी गई और हीरा भतरा के इस व्यवहार को हेनरी ने नजरअंदाज कर दिया था| मगर आज सारे मामले का खुलासा हो गया और पुलिस ने हीरा बत्रा को धर दबोचा| थाना नंबर 3 के एसएचओ रेशम सिंह के मुताबिक दिलबाग नगर की रहने वाले सुभाष पुराना के साथ इस्लाम गंज के रहने वाले अजीत सिंह ने एक जमीन का सौदा किया था| अजीत सिंह ने सुभाष से एक करोड़ 1000000 रुपए लिए थे। जब बात रजिस्ट्री कराने तक पहुंची तो पता चला कि यह जमीन तो वक्फ बोर्ड की है और उस पर साईं रसोई बनी हुई है| इसके बाद सुभाष को उन्होंने साईं रसोई के ऊपर एक दफ्तर का कब्जा दे दिया| सुभाष का आरोप है कि बत्रा में उनका सामान चोरी कर लिया और दफ्तर में तोड़फोड़ भी की| इसके बाद आला अधिकारियों ने मामले की जांच की और एफ आई आर दर्ज कर ली गई| बता दें कि कभी हेनरी के करीबी रहे बत्रा ब्रदर्स कि बाद में हेनरी से अनबन हो गई और वह भंडारी खेमे के साथ जा मिले| अकाली-भाजपा गठबंधन के कई समारोहों में भी उन्हें देखा गया है| बहरहाल पुुुुलिस ने तो अपना काम कर दिया है, अब देेखनायह है कि नगर निगम के अधिकारी अपना काम कब करते हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *