पंजाब

नवजोत सिंह सिद्धू ने तिवारी को सौंपी सोशल मीडिया की जिम्मेदारी

Share now

जालंधर : युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान एवं युवा नेता सुशील तिवारी पिछले कुछ सालों से युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों को देखते हुए आज कांग्रेस नेता व पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री सरदार नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने निवास स्थान अमृतसर पर बुलाकर मुलाकात की।

इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा उनको ख़ुशी है कि समाज में श्री तिवारी जैसे समाज सेवक है जो युवाओं के भविष्य की चिंता करते है। युवाओं को नशे से दूर करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। उन्होंने ने कहा युवा देश के कर्णधार हैं। अभिभावकों, समाज और देश को इनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। युवाओं को अपना सुनहरा भविष्य नशों के हवाले नहीं करना चाहिए। युवा और खासकर विद्यार्थी शॉर्टकट तरीके से सफलता हासिल करने के लिए नशा करते हैं। युवा नशे को नजअंदाज करें और धैर्य रखते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस मौके पर सिद्ध ने सुशील तिवारी पर पूरा विश्ववास करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी है और कहा कि वह युवाओ को सोशल मीडिया के माध्यम से नशे से दूर करने में सफल है । इस मौके पर युवा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि सिद्ध साहब ने मुझे अपने सोशल मीडिया की जिम्मेवारी दी । मैं बहुत बहुत धन्यवादी हू और उनकी उम्मीद पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूँगा ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *