लुधियाना : कबीर नगर से दिनांक 28 अगस्त 2019 को जिला टास्क फोर्स कमेटी द्वारा मुक्त कराये गये 13 बाल श्रमिकों को लेने पहुँचे अभिभावक विभागीय खानापूर्तियो के चलते सारा दिन बाल कल्याण समिति के दफ्तर के समक्ष बैठे रहे। विभाग द्वारा इन्हें बताया गया कि 13 में से 6 बच्चे जिनके माता पिता या सगा भाई है वो इन्हें आज दे दिए जाएंगे बाकि 7 बच्चों के माता पिता आने पर उनके सुपुर्द किये जायेंगे। अभिभावकों से पता चला कि बाल कल्याण समिति ने 6 बच्चों को सुपुर्द करने के आदेश जिला बाल सुरक्षा अधिकारी को दे दिए थे। परन्तु बाला जी आश्रम वालो के पास वाहन न होने के कारण बच्चों को समय पर बाल कल्याण समिति के दफ्तर नहीं लाया जा सका। जिस कारण आज सारा दिन अभिभावको ने बाल कल्याण समिति के दफ्तर के बाहर ही अपने बच्चों के इंतज़ार में बिता दिया। अभिभावकों के बैठे बैठे बाल कल्याण समिति व जिला बाल सुरक्षा यूनिट के लोग दफ्तरों से निकल गए और अभिभावकों को कल 11 बजे फिर से आने का समय दिया गया।

मुक्त बाल श्रमिकों को लेने आये अभिभावक हुए परेशान




