सोहना, संजय राघव
गुडगांवा की क्राइम ब्रांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 31 की टीम पर उस समय ग्रामीणों ने हमला कर दिया जब क्राइम टीम एक वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए उसके गांव मोहम्मदपुर गुर्जर गई lवांछित अपराधी के परिजनों ने टीम पर लाठी-डंडों व ईट पत्थरों से हमला बोल दिया व आरोपी को छुड़ा लिया lवांछित अपराधी पर लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं lइस हमले में क्राइम ब्रांच के तीन सिपाहियों के चोट आई l सोहना पुलिस ने इस मामले में महिलाओं सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैl वहीं पुलिस वांछित अपराधी की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 31 के टीम में सोहना टीम में सोहना के समीपवर्ती गांव मोहम्मदपुर गुर्जर में रेड की टीम को लूट के वांछित आरोपी इकबाल उर्फ बल्ला की सूचना मिली थी l टीम ने इकबाल को उसके गांव मोहम्मदपुर गुर्जर से गिरफ्तार कर लिया l इस दौरान आरोपी ने शोर मचा दिया शोर मचाने के बाद आरोपी के परिवार के से उसका चाचा सोहराब उर्फ शेरा , जेनी ,रति खान ,कासम ,रुस्तम ,जमीला ,भोला में उसकी चाची जय भान आ गई l उन्होंने अपने हाथों में लाठी डंडा ईट पत्थर ले रखे थे lजिससे क्राइम ब्रांच की टीम पर उन्होंने हमला बोल दिया l वांछित अपराधी की चाची जय भान ने अपने हाथ में ली ईट को हैंड कॉस्टेबल विजय के सिर पर दे मारा जिससे वह लहूलुहान हो गया lइस झगड़े में एच सी अरुण व सिपाही जयप्रकाश को चोट आई l टीम आरोपी को पकड़कर ले जाने लगी उस दौरान अपराधी की परिवार की महिलाएं कपड़े फाड़ कर खड़ी हो गई व टीम को घेर लिया l आरोपी इस दौरान मौके से भागने में कामयाब हो गया.
जांच अधिकारी एसएचओ अरविंद दहिया ने बताया कि इस मामले में दर्जनभर लोगों के खिलाफ धारा 120 बी 147 ,148 ,186 ,224 225 ,308 ,332 ,353 व 506 के तहत मामला दर्ज कर दिया है आरोपी की तलाश की जा रही है

क्राइम ब्रांच की टीम पर पत्थरों से हमला, वांछित अपराधी को छुड़ा ले गए परिजन, पढ़ें और क्या-क्या हुआ




